एम.कॉम का पेपर हॉथ में आते ही विद्यार्थी बोले ये तो कहीं देखा है....

Spread the love

दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी की ओर से ली जा रही परीक्षा में एम कॉम सेमेस्टर 4 के फाइनेंशियल एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग की परीक्षा में जो प्रश्न पत्र आया वह बीते दो-तीन दिन से विद्यार्थियों के ग्रुप में वायरल हो रहे धंधुका कॉलेज के प्रश्नपत्र जैसा ही होने की चर्चा विद्यार्थियों में है।

व्हाट्सएप पर घूम रहे प्रश्नपत्र के जैसा ही पेपर आने के कारण विद्यार्थियों में आश्चर्य का माहौल है। साथ ही जिसने भी इस विषय का पेपर तैयार किया उसने पुराना पेपर कॉपी पेस्ट कर दिया ऐसी चर्चा चल रही है।


मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के माहौल के बीच दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी में ली जा रही परीक्षा के दौरान एमकॉम की परीक्षा में विवाद खड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि जो प्रश्न पत्र फाइनेंशियल एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग का जो प्रश्न पत्र आया था। बिल्कुल वैसा प्रश्नपत्र तीन-चार दिन से इसमें धंधुका की एक कॉलेज के दौरान यूनिट टेस्ट के समय लिया गया था। जो कि व्हॉट्स एप ग्रुप पर घूम रहा था।

साथ ही यह भी लिखा गया था कि शुक्रवार की परीक्षा के दौरान यही प्रश्न पूछा जा सकता है। कई विद्यार्थियों ने इसे सिर्फ अफवा मानते हुए नजर अंदाज कर दिया था लेकिन जब यही पेपर हाथ में है तो वह चौंक उठे। क्योंकि व्हाट्सएप ग्रुप में जो पेपर घूम रहा था वह भी यूनिवर्सिटी के प्रश्न पत्र जैसा ही था।

हालांकि कई विद्यार्थियों में इसे लेकर नाराजगी भी थी। इस बारे में कॉमर्स फेकल्टी के डीन विजय जोशी ने मीडिया को बताया कि यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं मार्च महीना में ले जाती है। इसलिए यह पेपर मार्च महीने में ही तैयार कर दिए गए थे। इससे यह प्रश्न पत्र कॉपी पेस्ट किए गए जाने की कोई संभावना ही नहीं है। हालाकि आपको बता दें कि धंधुका कॉलेज का प्रश्न पत्र भी मार्च महीने का ही था। ( प्रतिकात्मक फ़ोटो)