सूरत
देशभर में फैले कोरोना के कारण लोक डाउन के चलते बंद कपड़ा बाजार आज दो महीने के बाद फिर से खुल गया। आज कई दिनों के बाद पहुंचे कपड़ा व्यापारी अपनी दुकानों का ताला खोलने के साथ ही भावुक हो गए।
व्यापारियों के लिए आज का दिन उत्सव के समान है।कपड़ा बाजार में सवेरे 10:00 बजे से ही व्यापारी पहुंचना शुरू हो गए थे। लॉकडाउन के कारण कपड़ा व्यापारियों को कई शर्तों के साथ दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है।जिसके चलते दुकान खोलने का समय भी बदल दिया गया है।
अब से दुकान सवेरे 8:00 बजे से 4:00 बजे तक खुली रख सकते हैं।फिलहाल मनपा प्रशासन ने लिंबायत जोन और सेंट्रल जोन दोनों मिलाकर कुल 164कपड़ा मार्केट खोलने की अनुमति कपड़ा व्यापारियों को दी है। 10 से 12 मार्केट को लेकर अभी भी प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी है।इसके चलते वह मार्केट बंद रहे। कपड़ा व्यापारियों ने आज पहले दिन अपने दुकानों की साफ सफाई की और कुछ बिल संबंधित काम काज किए।
कपड़ा मार्केट में काम करने वाले ज्यादातर श्रमिक यूपी,बिहार,महाराष्ट्र आदि राज्यों के हैं जो कि अपने गांव जा चुके हैं। इसलिए वह नहीं आने के कारण व्यापारियों को खुद ही छोटे-मोटे काम कर लेना। कपड़ा मार्केट का टाइम बदल जाने के कारण व्यापारियों को भी अपना शिड्यूल बदलना पड़ा। सामान्य तौर पर पहले व्यापारी 12:00 से 1:00 के बीच अपनी दुकानों पर पहुंचते थे लेकिन, आज व्यापारियों को अपना समय बदलना पड़ा और 10:00 बजे के करीब व्यापारी अपने दुकानों पर पहुंच गए।
व्यापारियों को अब अपने भोजन का समय भी बदलना पड़ सकता है। कपड़ा व्यापारी रिंकेश लालवानी ने बताया कि 2 महीने के बाद दुकान खोलने से उत्साह का माहौल है। अब व्यापार रोजगार फिर से शुरू हो सकेगा।दुकानें बंद होने के कारण व्यापार थम सा गया था। कोरोना से बचने के उपायों के साथ मार्केट खुल रही हैं।तब सबको इसका ख्याल रखना अनिवार्य होगा।
उल्लेखनीय है कि कपड़ा बाजार तो खुल गया लेकिन इसके साथ ही व्यापारियों के सामने कुछ दिनों तक नवीन समस्या आते रहेंगी जैसे कि बीवर का पेमेंट प्रोसेसर का पेमेंट श्रमिकों का पगार इसके अलावा आने वाले दिनों में रिटर्न गुड्स के लिए भी व्यापारियों को तैयार रहना पड़ेगा।