अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल के भूमि पूजन का आमंत्रण दिया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी के नेतृत्व में रविवार को ट्रस्ट की टीम ने मोदीजी की सभा के बाद गोपिन गांव में मीटिंग (ग्रीन) रूम में प्रधानमंत्री से मिली।
ट्रस्ट द्वारा सबसे पहले जमीन आवंटन हेतु धन्यवाद दिया गया एवं इसके पश्चात् भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमंत्रण स्वीकार किया एवं जल्दी ही पीएमओ से इसका समय मिल जाने का आश्वासन दिया। अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा वर्ल्ड क्लास महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल का निर्माण जल्द ही किया जायेगा। इसके लिए सरकार द्वारा करीबन साढ़े ग्यारह हज़ार गज ज़मीन ट्रस्ट को दी गयी है। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी के साथ श्यामसूंदर अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, प्रमोद पोद्दार, विनय अग्रवाल एवं राहुल अग्रवाल उपस्थित रहें।