डेस्क
अमेरिका ने एक बार फिर से कोरोना को लेकर चीन पर निशाना साधा है अमेरिका ने कहा कि चीन अगर चाहता तो कोरोना को फैलने से रोक सकता था ,लेकिन उसने ऐसा नहीं किया इस मामले की जांच चल रही है |यदि चीन दोषी पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा |
मिली जानकारी के अनुसार दुनिया में कोरोना वायरस के कारण अब तक 31 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं 211600 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 9 22500 ठीक हो चुके हैं अमेरिका में 24 घंटे में 13 सौ से अधिक लोगों की जान जा चुकी है ।यहां पर अब तक 56800 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लाख से अधिक मरीज हो चुके हैं ।दुनिया के देशों की बात करें तो स्पेन में अब तक 23520 लोगों की जान जा चुकी है फ्रांस में 23 240 ,जर्मनी में 6125 , ब्रिटेन में 21092, इरान में 5806 रूस में 747 लोगों की जान जा चुकी है |
आपको बता दें कि कोरोना के संक्रमण को लेकर चीन कई देशों के निशाने पर है ।कई देशों का आरोप है कि चीन यह सब कुछ रोक सकता था ,लेकिन चेन्नई से बढ़ने दिया अमेरिका तो खुलकर इस मामले में चीन का विरोध कर रहा है ।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार चीन को इस बारे में खरी-खोटी सुना चुके हैं ।सोमवार को उन्होंने फिर से चीन को आड़े हाथों लिया।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौत
दुनिया के साथ भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या तेज़ी से बढ रही है। अब तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार 500 तक हो गई है। सोमवार को महाराष्ट्र में 522, गुजरात में 247, दिल्ली में 190, राजस्थान में 77 समेत 1561 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। देश में 29 हजार 500 संक्रमित हैं। इनमें से 21 हजार 635 का इलाज चल रहा है, 6868 ठीक हुए हैं और 934 की मौत हुई है।
अब तक कोरोना के कारण गुजरात में 162 और महाराष्ट्र में 369 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा राजस्थान में 50 दिल्ली में 54 मध्यप्रदेश में 110 तमिलनाडु में 24 उत्तर प्रदेश में 138 आंध्र प्रदेश में 138 तेलंगाना में 25 पश्चिम बंगाल में 20 लोगों की जान जा चुकी है