सदी के महानायक बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।
77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने खुद ही ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर में लिखा है कि मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उपचार के लिए हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है। हॉस्पिटल ऑर्थरिटी को जानकारी दे रहा है। मेरे परिवार और स्टाफ के अन्य लोग जांच करवा रहे हैं।
जांच के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। बीते 10 दिनों में जो भी मेरे करीब थे उन सभी से निवेदन है कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवा ले। आपको बता दें कि कुरौना के कारण मुंबई में गंभीर स्थिति है। फिलहाल अमिताभ बच्चन के पास बॉलीवुड की कई फिल्में हैं जिनमें की बटरफ़्लाई , झुंड ,ब्रह्मास्त्र आदि फिल्में भी हैं।
अमिताभ बच्चन की बीमारी की जानकारी जैसे ही ट्विटर पर उन्होंने साझा की वैसे ही बॉलीवुड और राजनीति गलियारों में चिंता फैल गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि भगवान उन्हें जल्दी स्वस्थ करें और वह अपनी उर्जा के साथ काम में लग जाएं।
इसी तरह से बॉलीवुड के अन्य कलाकारों ने भी ट्वीट पर दुख व्यक्त करते हुए अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य को जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की। हाल में ही फिल्म शोले में सुरमा भोपाली का काम रोल अदा करने वाले जगदीप की मृत्यु के बाद अमिताभ बच्चन ने उनके लिए एक ब्लॉग लिखा था और उसमें लिखा था कि कल रात हमने एक नगीना खो दिया अमिताभ बच्चन को ना होने के बाद पूरा बॉलीवुड सदमे में है।
इसके कुछ देर बाद अमिताभ बच्चन के पुत्र और बॉलिवुड के सितारे अभिषेक बच्चन ने भी खुद को कोरोना होने की जानकारी दी।
उन्होंने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी साझा की। अभिषेक ने लिखा है कि कुछ देर पहले उनके पिताजी का रिपोर्ट पॉज़िटिव आया था। अब उनका रिपोर्ट पॉज़िटिव आया है। कि माइल्ड सिम्टम है। हमारे परिवार और स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया है।
उल्लेखनीय है पूरे देश में पूरे महाराष्ट्र में मुंबई में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर है। बताया जा रहा है कि यहाँ रोज बड़ी संख्या में मरीज दर्ज हो रहे है। राज्य सरकार की ओर से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।