सीए पंकज माहेश्वरी ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को उनके 81 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में पुस्तकें भेंट की!

Spread the love

सूरत शहर के प्रख्यात व समाजसेवी सीए पंकज वेदप्रकाश माहेश्वरी ने अपने द्वारा लिखी पुस्तकें “मैं भी अन्ना तू भी अन्ना” (2011), “विकास पुरुष नरेन्द्र मोदी आगे बढ़ता गुजरात” (2012), “सीएम टू पीएम नरेंद्र मोदी” (2014), “नव भारत के नव निर्माता नरेंद्र मोदी” (2019), “योग धारा” (2020) सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को उनके 81 वें (11/10/2023) जन्मदिन के उपलक्ष्य में सोमवार को गोरेगाँव फिल्मसिटी में केबीसी के सेट पर गिफ्ट की।

सीए पंकज माहेश्वरी के साथ उनकी धर्मपत्नी अरुणा माहेश्वरी व उनके दोस्त नरेंद्र नाहटा, पुष्पा नाहटा, विनोद कोठारी, नीरू कोठारी भी थे।

ज्ञात हो पंकज माहेश्वरी 2008 में अपनी जन्मभूमि जोधपुर से अपनी कर्मभूमि सूरत आए। अपनी मेहनत, लगन, कार्य के प्रति निष्ठा व सरल स्वभाव के कारण सूरत के लोगों का प्यार उन्हें मिलता रहा और कम समय में लोगों के दिलों में जगह बना ली।
2013 में अपनी बिटिया धुन (सिद्धी) का पेन कार्ड बनाया जो कि भारत की यंगेस्ट (जन्म के 3 दिन में) पेन कार्ड होल्डर हैं।
2016 में जब नरेंद्र मोदी के सूट की नीलामी हो रही थी तब सबसे पहले 11 लाख की बिड लगाई।


पंकज माहेश्वरी 2020 से अब तक “योग धारा” की 4500 से भी ज्यादा पुस्तकें निःशुल्क वितरित करके लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं। 2021 से “ईच वन टीच वन” नाम से एक एनजीओ चला रहे हैं जिसके तहत कोरोना में पिता की छत्रछाया खो चुके बच्चों की स्कूल फीस दे कर उसी स्कूल में पढ़ाई कंटिन्यू करवा रहे हैं।

सीए पंकज वेदप्रकाश माहेश्वरी अपने साथी गणपत जी भंसाली व राजेश माहेश्वरी के साथ भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी की पुस्तकों का विमोचन नरेंद्र मोदी की माँ हीराबा से करवाया था, बाद में यह पुस्तकें स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को, लोकसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश जी बिड़ला, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन जी भागवत, श्री राम जन्म भूमि के कोषाध्यक्ष गोविंद गिरी जी महाराज, योग गुरु बाबा रामदेव, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल साहेब, गुजरात गृह मंत्री हर्ष भाई संघवी, अभिनेता विवेक ऑबरॉय, अनुपम खेर, लेखक चेतन भगत व अन्य बहुत सारे केंद्रीय व राज्य स्तर के राजनेताओं व फिल्म अभिनेताओं को भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>