सूरत
सूरत के पुणा क्षेत्र में रहने वाली किशोरी को मुंबई से लौटते समय भरूच रेलवे स्टेशन पर मिले दंपत्ति ने उसे देह व्यापार में धकेलने के मामले में क्राइम ब्रांच ने आज अंकलेश्वर के दंपति की धरपकड़ की है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत के पुण क्षेत्र में रहने वाली किशोरी 3 माह पहले गायब हो गई थी। इसके बाद अचानक उसने अपने माता को फोन कर बताया कि उसका अपहरण हो गया है।
यह जानकर चौंक उठी माता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने किशोरी ने जिस नंबर पर फोन किया था उस नंबर का संपर्क किया वहां पर पूछताछ करने के बाद पुलिस पुलिस को कड़ी मिलते चली गई। बाद में पुलिस को पता चला कि किशोरी को अंकलेश्वर ले जाया गया है। फोन नंबर ट्रेस करते हुए पुलिस अंकलेश्वर पहुंची अंकलेश्वर में इस किशोरी को एक क्षेत्र में विक्रय के लिए बेचा गया था। वहां से पुलिस ने मुक्त कराया और किशोरी से मिली जानकारी के आधार पर सुमैया जाकिर और एजाज नाम की शक शक की तलाश जारी कर दी।
किशोरी ने बताया कि 3 महीने पहले मुंबई से निकलने के बाद मुंबई अपने प्रेमी से मिलने गई थी उसे समझा कर वापस भेज दिया लेकिन, गलती से वह भरूच पहुंच गई जहां सुमैया नाम की महिला उसे रेलवे स्टेशन पर मिली और उसने पति ने मिलकर उसे देह व्यापार में बेच दिया। जाकिर और एजाज नाम के शख्स ने बारबार उससे दुष्कर्म किया।इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर जाकिर अयूब अर्थ मैया को गिरफ्तार कर लिया है।
पॉजिटिव केस ना आए तो मार्केट का फिर से दौरा कर खोलने पर किया जाएगा!!
सूरत के कपड़ा मार्केट और डायमंड मार्केट को खोलने को लेकर बुधवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स में मनपा कमिश्नर के साथ आयोजित मीटिंग में मनपा कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने कहा कि टेक्सटाइल मार्केट और डायमंड मार्केट सूरत के सेंट्रल और लिंबायत जोन में है लिंबायत जॉन कोरोना के लिए सबसे ज्यादा संवेदनशील है।वहां पर कोरोनी का संक्रमण लगने की संभावना सबसे अधिक है। भविष्य में प्रशासन को वहां पर ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। इसलिए पॉजिटिव केस वाले क्षेत्रों की फिर से विजिट कर वहां पर एक्यूट रेस्पिरेक्टरी इंफेक्शन के केस नहीं मिल रहे हो तो कंटेनमेंट एरिया के लिए विचार किया जाएगा।
फिलहाल पालिका मीटिंग कर कंटेंटमेंट एरिया को भविष्य में किस किस तरह खोला जाएगा इस पर प्लानिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि चेंबर अथवा अन्य संस्थाएं वाहन की व्यवस्था करेंगे तो महानगरपालिका उन्हें खोलने के लिए निशुल्क सोडियम हाइपोक्लोराइड देगा। उन्होंने कहा कि सूरत में 80% लोग बिना लक्षण के हैं महापालिका, पोलिस, डॉक्टर और कलेक्टर ऑफिस के कर्मचारी भी संक्रमित हुए हैं।सूरत में सिविल हॉस्पिटल के अलावा अन्य कोई व्यवस्था नहीं है। निजी अस्पतालों को अभी नहीं शामिल किया गया है।
भविष्य में परिस्थिति देखकर निर्णय लिया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि फिलहाल रिवर्स माइग्रेशन भी शुरू हुआ है। राजस्थान और सौराष्ट्र के लोग सूरत में वापस आ रहे हैं। सूरत की इकोनामी शुरू होगी। इससे पहले प्रोटोकॉल तय किए जाएंगे। लोगों को संक्रमण नही लगे इसलिए वर्कप्लेस पर क्या ख्याल रखना है। इसलिए महानगरपालिका ने निर्देश जारी किए हैं। कमिश्नर ने कहा कि चीन,साउथ अफ्रीका,सिंगापुर जैसे कई देशों ने लॉकडाउन में राहत देने के बाद फिर से लोग डाउन लागू किया है।
कोरोना की भले कोई दवाई अभी तक नहीं उपलब्ध है। लेकिन इंडस्ट्री शुरू करने के बाद आर्थिक दिक्कत जरूर दूर की जा सकती है। लोगों को भोजन मिले इसलिए इंडस्ट्री शुरू करना पड़ेगा।इंडस्ट्री शुरू करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही हैं। राज्य सरकार ने इंडस्ट्री शुरू करने के लिए छूट दी है लेकिन, हमें कई सावधानियां बरतनी होगी। मास्क पहनना होगा ,सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा इत्यादि कई चीजें ध्यान में रखनी होगी। चेंबर के प्रमुख केतन देसाई ने कहा कि शहर में 2500000 श्रमिक हैं।
पिछले 2 महीने से व्यापार उद्योग बंद होने के कारण वह लाचार हो गए हैं। इसलिए कपड़ा मार्केट और हीरा मार्केट के अलावा रिटेल ज्वेलरी शो रूम शुरू करने के लिए मनपा कमिश्नर से आग्रह किया।इसके अलावा प्रॉपर्टी टैक्स में छूट देने तथा इंडस्ट्री को सैनिटाइजेशन के लिए मदद करने के लिए भी आग्रह किया।