सूरत
लॉकडाउन के कारण परेशान ओडिशा के श्रमिकों को लेकर सूरत से ओडिशा की ओर जा रही लग्ज़री बस का महाराष्ट्र में एक्सीडेंट हो जाने के कारण कई लोगों को गंभीर चोट आयी है। अंभी तक किसी की मौत की जानकारी नही आयी है ।घायलों को नज़दीक के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम सूरत के पांडसरा क्षेत्र से ओडिशावासियों को लेकर महाराष्ट्र के रास्ते गंजाम जिला के लिए निकली लग्ज़री बस का रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर- अमरावती हाईवे पर गंभीर अकस्मात् हुआ। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के कारण लग्ज़री बस पलट गई और इसमें सवार सभी यात्रियों को गंभीर चोट आयी है ।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी वहाँ पर पहुँच गए ।घायल सभी लोगों को निकाल कर नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है|
आपको बता दें कि शनिवार की रात को भी इसी तरह सूरत से ओडिशा की ओर जा रही लग्ज़री बस का ओडिशा के गंजाम ज़िले के क़रीब एक्सीडेंट हो जाने से 2 जनों की मौत हो गई।ये दुर्घटना बीते २४ घंटे भी नहीं बीते हैं कि महाराष्ट्र में भें लग्जरी बस दुर्घटना की जानकारी सामने आते ही ओडिशावासियों में चिंता का माहौल फैल गया है ।
कई ओडिशावासियों ने अब लग्ज़री भत्ता जाने का मान टाल दिया है ।सरकार की ओर से ओड़िशा वासियों के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है ।शनिवार को शाम 4 बजे ओड़िशा के लिए पहली ट्रेन रवाना हुई थी इसके बाद क्रमश: ओडिशा के लिए ट्रेन में भेजी जाएंगी। सूरत में छह लाख ओड़िशा के लोग है इनमें जादातर लूम्स कारख़ाने के श्रमिक हैं।