सूरत
सूरत वासियों के लिए थोड़ी राहत के समाचार हैं।रविवार को प्रशासन ने सूरत में सब्ज़ी का वितरण करने वाले APMC मार्केट को 14 अप्रैल तक बंद करने का फ़ैसला किया था। इसके बाद सोमवार को इस फ़ैसले पर फिर से मोड़ आ गया। नए फ़ैसले के अनुसार बुधवार से APMC मार्केट पहले की तरह खुल जाएगा।
APMC मार्केट बंद होने के कारण सूरत के लाखों परिवारों को सब्ज़ी की सप्लाई पर गंभीर असर की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने यह फ़ैसला लिया है।
क्या था मामला?
लोकडाउन के दौरान लोग इकट्ठा नहीं हो और कोरोना का संक्रमण नहीं फैले इसलिए ज़िला कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और ज़िला सहकारी रजिस्ट्रार की ओर से एपीएमसी मार्केट में किसानों का समय और व्यापारियों का समय अलग किया गया था।ज़िला कलक्टर के आदेश के बाद वाहन चालक, व्यापारियों तथा रिटेलर्स को कुल पाँच हज़ार पास जारी किए गए थे, लेकिन शनिवार की शाम को अन्य मार्केट में सब्ज़ी बेचने वाले, छूटक विक्रेता तथा टैम्पोचालक सहित कुल तीन हज़ार से अधिक लोग शाक सब्ज़ी लेने आ गए। इस कारण वहाँ अफ़रा तफ़री का माहौल बन गया था। कुछ लोगों ने वहाँ तोड़फोड़ भी मचा दी थी।
उल्लेखनीय है कि APMC मार्केट बंद होने के फ़ैसले के कारण हज़ारों लोगों के रोजीरोटी पर भी संकट आ गया था ।एक तो लॉकडाउन के कारण पहले से ही कपड़ा उद्योग हीरा उद्योग सहित तमाम कारख़ाने बंद होने के कारण लाखों लोग बेरोज़गार हैं ।ऐसे में APMC मार्केट बंद होने के कारण उसमें और हज़ारों लोगों की बढ़ोतरी हो जाती। प्रशासन के इस फ़ैसले के कारण सूरत के लोगों ने राहत की साँस ली है।
आपको बता दें कि सूरत में लॉकडाउन चल रहा है और लॉकडाउन को तोड़ने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है ।सूरत में अब से मास्क नहीं पहनने वालों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी ।सोमवार को सूरत में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं इनमें से तीनों को स्थानीय संक्रमण के कारण चेप लगे होने की आशंका है