सूरत
केंद्र सरकार की ओर से कोरेना की रोकथाम के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं ।इसके बावजूद को रोना तेजी से बढ़ रहा है ।सोमवार तक देश में कोरोना की संख्या 17500 के करीब पहुंच गई। इनमें से पाँच सौ पच्चीस से अधिक की मौत हो गई।
बीते कुछ दिनों में तेज़ी से बढ़े मरीज
कोरोना के मरीज़ों की संख्या बीते एक सप्ताह से कई राज्यों में बढ़ी है। गुजरात से 105 पश्चिम बंगाल से 30 और उत्तर प्रदेश से सोमवार को 15 मरीज दर्ज हुए ।देश में कोरोना के कारण मरीजों के साथ मृतकों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है ।आपको बता दें कि कोरोना के कारण अब तक सबसे अधिक मरीज 19 अप्रैल को दर्ज हुए हैं जिनकी संख्या सोलह सौ के करीब थी ।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक
अब तक महाराष्ट्र में कोरोना के कारण सबसे अधिक मरीज 4150 से अधिक दर्ज हुए हैं , जिनमें से 200 से अधिक की मौत हो गई इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली यहां की लगभग 2000 मरीज हुए 45 लोगों की मौत हो गई ।तमिलनाडु में 1477 दर्ज हुए इनमें से 15 की मौत हो गई गुजरात में 1850 केस दर्ज हुए जिनमें की अब तक 67 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना से दो की मौत, मृतांक 10 पर
सूरक में कोरोना के पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। सोमवार को कोरोना पीड़ित दो जनों की मौत हो जाने के साथ ही मृतक 10 पर पहुंच गया है ।बताया जा रहा है कि दोनों ही पीड़ित मजूरा गेट स्थित सिविल अस्पताल में उपचाराधीन थे ।मिली जानकारी के अनुसार सूरत में पॉजिटिव के 240 मामले सामने आ चुके हैं इनमें से 10 जन की मौत हो चुकी है ।
दो वृध्दों की मौत
सूरत में आज जिन दो जनों की मौत की जानकारी सामने आ रही है उनमें लिंबायत के रामनगर सोसाइटी में रहने वाले 70 वर्षीय फैयाज अहमद को 18 तारीख को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया था ,जिनकी आज मौत हो गई ऐसे ही बेगमपुरा में गोलवाड में रहने वाली 80 वर्षीय महिला दयाकर बेन हीरालाल राणा को 6 अप्रैल के रोज सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया था ।उनकी रिपोर्ट 7 तारीख को पॉजिटिव आई थी ।उपचार के दौरान आज उनकी मौत हो गई ।