गुजरात में कोरोना पॉज़िटिव के 950 मामले के पास!

Spread the love

सूरत

कोरोना के कारण अब तक महाराष्ट्र में पीड़ितों की संख्या सबसे अधिक है। कोरोना के मरीज़ों की संख्या देश में तेज़ी से बढ रही है।वहीं गुज़रात में भी कोरोना स मामले तेज़ी से बढ रहे है।

गुजरात में अब तक 950 के क़रीब मामले
गुजरात में कोरोना के कारण मरीज़ों की संख्या 950 के पार पहुँच गई है ।इसमें सबसे ज़्यादा मरीज अहमदाबाद में है। जहाँ की अब तक 550 के क़रीब पॉज़िटिव मामले आ चुके हैं ।इनमें सत्रह की मौत हो चुकी है ।इसके बाद दूसरे नंबर पर वड़ोदरा आता है ।यहाँ पर १२८ पॉज़िटिव मरीज़ मे से छह की मौत हो चुकी है। तीसरे नंबर पर सूरत आता है यहाँ पर 88 मरीज अब पॉज़िटिव मिले हैं ।जिनमें कि वह पाँच की मौत हो चुकी है ।10 को डिस्चार्ज किया जा चुका है | राजकोट में अब तक 27 मामले आ चुके हैं | यहाँ किसी की मौत नहीं हुई |

राज्य में अब तक 20900 से अधिक की जाँच

राज्य में अब तक से अधिक लोगों ने 20900 से अधिक लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है |बीते 24 घंटे में 1706 से अधिक लोगों ने अपने कोरोना की जाँच करवाई है ।गुजरात मे कुल 936 मामलों मे से 37 लोगों की जान जा चुकी है

सूरत में पाँच थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू शुरू
आपको बता दें कि अहमदाबाद मे कोरोना पॉज़िटिव के मामले तेज़ी से बढ रहे है। कोरोना के बढ़ते केस और लॉकडाउन के दौरान भी लोग आवाजाही नही बंद कर रहे इसलिए सूरत के पाँच थाना क्षेत्र अठवा लाइन, सलाबतपुरा पूरा ,लाल गेट, लिंबायत और महिधरपुरा में आज से कर्फ्यू लागू हो गया ।


कम्यूनिटी सैंपल पर फोकस
सूरत में कल एक ही दिन में कोरोना के 26 नए मामले हुए थे सूरत में करोना के लिए कम्यूनिटी सैंपलिंग की जा रही है ।सूरत म्युनिसिपल कमिश्नर ने बताया कि सूरत में प्रतिदिन पांच सौ से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। टेस्ट बढ़ने के कारण पॉज़िटिव केस की संख्या भी बढ़ी है!

कोनिड केयर और कोविड हैल्थ में उपचार
सूरत मनपा में कोरोना की गंभीरता को देखते हुए सूरत में कई स्थानों पर कोरोना केयर और कोरोना हेल्थ बनाए गए हैं । कम बीमार को कोरोना केयर और जिनकी उनकी तबीयत थोड़ी ज़्यादा ख़राब वह उन्हें कोरोना हेलेन में उपचार दिया जाएगा ।

शहर में सैनेटाइजेशन और सफ़ाई तेज
मनपा की ओर से शहर भर में सेनेटाइजेशन और सफ़ाई की व्यवस्था की जा रही है ।मनपा ने कोरोना के संभावित क्षेत्रों से आने वालों के लिए सर डिक्लेरेशन भी शुरू किया है ।वह सर्वे के लिए के लिए दिए गए फ़ोन नंबर पर फ़ोन करअपनी जानकारी दे सकते हैं।