कई बैंकों के एटीएम रूम में नहीं सेनेटाइजर, संक्रमण को न्यौता

Spread the love


एक ओर जहां कोरोना के कारण लोग परेशान है और सभी ने अपने हिस्से की सावधानी बरतना शुरू कर दी है। वहीं कई स्थानों पर सार्वजनिक तौर पर की जाने वाली लापरवाही कोरोना संक्रमण को तेजी से फैलने में बढावा दे रही है। बैंक के अंदर तो बैंक कर्मी कोरोना से बचने के सारे नियम कानुन का पालन करते हैं लेकिन वही दूसरी ओर शहर के कई एटीएम ऐसे भी जहां के बड़ी संख्या में लोग जाते हैं और रुपए निकालने के साथ रुपए डिपोजिट करने सहित अन्य बैंकिंग काम करते हैं।

कोरोना के दौरान बैंकिंग कामकाज घट जाने के कारण लोग बैंको में जाने के बजाय मशीनो में रुपए डिपोजीट करना और निकालना आदि पसंद कर रहे हैं। ऐसे में एटीएम और कियोस मशीन का इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी बढी है। बैंकों को चाहिए कि यहां पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाए। लेकिन शहर के कई क्षेत्रों में एटीएम मशीनों में कोरोना की गाईडलाइन का पालन नहीं हो रहा।

एक ही मशीन के की बोर्ड पर कई लोग बार बार हाथ लगाते हैं ऐसे में संक्रमण फैलने का भय बना है। हालाकि यह भी कहा जाता है कि एटीएम सेन्टरो से सेनेटाइजर चोरी हो जाते हैं लेकिन इस तर्क से कोरोना का भय समाप्त नहीं हो जाता। इसलिए बैंको को एटीएम मशीनों के आगे सेनेटाइजर की व्यवस्था करनी चाहिए।