सूरत
पुष्यनक्षत्र के शुभ अवसर पर आज ज्वेलरी के अच्छी बिक्री रही।सबेरे से देर रात तक शहर के तमाम क्षेत्रों में ज्वेलरी के शोरूम खोले रखे। दिवाली के साथ लोगों ने लग्नसरा की भी ख़रीद आज ही कर ली। एक अंदाज के अनुसार सूरत सहित दक्षिण गुजरात मे 80 करोड रूपए का कारोबार रहने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है।
हिंदू परंपरा के अनुसार किसी भी नए कार्य की शुरूआत अथवा ख़रीद करने के लिए पुष्यनक्षत्र के दिन को शुभ माना जाता है। इस अवसर पर लोग ज्वेलरी, वाहन नए घर आदि की ख़रीद करते है। 24 अक्टूबर को पुष्यनक्षत्र होने के कारण बाज़ार मे अच्छा कारोबार रहा। ख़ासकर ज्वेलरी बाज़ार में तेज़ी दिखी।ज्वेलर के अनुसार कम क़ीमत और मध्यम क़ीमत की ज्वेलरी की अच्छी माँग रही। इसमे भी छोटी ज्वेलरी जैसे कि रिंग, कान की बूटी की माँग ज़्यादा रही। इसके अलावां लैबग्रान डायमंड की ज्वेलरी की भी डिमान्ड रही। बड़ी संख्या में लोगो में कई दिनों पहले से ही ऑर्डर बुक करा रखे थे उन्होंने भी आज डिलिवरी ली। बताया जा रहा है कि सोना, चाँदी की क़ीमत सतत बढ़ रही होने के कारण कई लोगों ने लग्नसरा की ख़रीद भी आज ही कर ली।
पुष्यनक्षत्र पर ज्वेलरी बाज़ार में हमेशा तेज़ी रहती है। इसे देखते हुए शहर के भागल, वेसू, भटार, वराछा, कापोद्रा, उधना क्षेत्र में सवेरे 9 बजे से ज्वेलरी की दुकान और शोरूम खुल गए थे जो की रात के 1 बजे तक खुले रहे। सोना-चाँदी की बढ़ती क़ीमत को देखते हुए ज्वेलर ने मेकिंग चार्ज घटा दिए। इन दिनों लोगों का पगार और बोनस हो जाने के कारण हाथ में आवक होने से भी लोगों ने भी बड़े पैमाने पर ख़रीद की। इसी तरह टु- व्हीलर और फोर-व्हीलर में भी बाज़ार अच्छा रहा। बीते वर्ष से इस साल अच्छा कारोबार रहा।