सूरत एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय विमान की संख्या बढ़ने के साथ ही कस्टम विभाग ने सतर्कता और बढा दी है। कस्टम विभाग के एयर इंटेलीजेंस यूनिट की टीम में अब और एक सदस्य शामिल होने जा रहा है अर्थात की स्नीफर डॉग की सेवा भी अब कस्टम डिपार्टमेंट यात्रियों की जांच के लिए लेगा।
कस्टम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूरत एयरपोर्ट पर अभी तक दुबई और शारजाह की दो फ्लाइट है जो कि सप्ताह में 10 दिन तक आवागमन करती हैं।अब से बैंगकॉक की भी फ्लाइट शुरू हो गईहै। ऐसे में कस्टम विभाग की जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी।फिलहाल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की और इंटेलिजेंस यूनिट के बीस स्टाफ की टीम यात्रियों की जांच पड़ताल करती है। बैंगकॉक की फ्लाइट के बाद आने वाले दिनों में अन्य कई शहरों की फ्लाइट पर भी विचार चल रहा है।
ऐसे में कस्टम विभाग की जिम्मेदारी बढ़ गई है। इसे देखते हुए डिपार्टमेंट ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है।फिलहाल कस्टम डिपार्टमेंट में सूरत पुलिस की मदद से एक स्निपर डॉग ड्रेक को भी अपने जांच टीम में शामिल कर लिया है।बीते 1 महीने से इसे एयरपोर्ट पर ट्रेनिंग दी जा रही थी जो की गुरुवार से बैंगकॉक की फ्लाइट शुरू होते ह से टीम में जुड़ जाएगा। इसके अलावा सीआईएफ की टीम भी एक स्निपर को ट्रेंनिंग दे रही है जो की आने वाले दिनों में एयरपोर्ट कस्टम की टीम में जुड़ सकता है।
मिली अधिक जानकारी के अनुसार फिलहाल ड्रेक को शामिल करने से नारकोटिक पदार्थ पकड़ने में सरलता रहेगी।बैंकॉक से नार्कोटिक पदार्थ आदि ज्यादातर स्मगलिंग होकर आते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए कस्टम डिपार्टमेंट ने यह कदम उठाया है।दुबई और शाहजहां से ज्यादातर सोने चांदी आदेश स्मगलिंग होते हैं लेकिन बैंगकॉक की सेवा शुरू होने के बाद अन्य चीज भी आ सकती हैं इसलिए यह सतर्कता बरती जा रही है।