प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने के बाद अयोध्या में श्री राम लल्ला के दर्शन के बाद सूरत लौट रहे दो परिवार के लोगों को मार्ग में अकस्मात होने के कारण चार जनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सूरत के विरानी और गोयानी परिवार के लोग महाकुंभ में स्नान के लिए गए थे!
महाकुंभ में स्नान के बाद वह अयोध्या में श्री राम लल्ला के दर्शन के लिए गए थे। वहां से लौटते समय झांसी के पास चित्रकूट से कुछ दूरी पर ओवर ब्रिज के समीप अकस्मात हुआ। वह कार से आगे जा रही ट्रक को ओवरटेक करने जा रहे थे। कोहरे के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। समय दुर्घटना हुई। दुर्घटना में तीन लोगों की वहीं पर मौत हो गई।बताया जा रहा है की घटना सवेरे के समय हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंच गए और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया।हालांकि घटना के बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस घटना में 16 साल युवती बच गई होने की जानकारी सामने आ रही है। मृतकों के नाम जगदीश भाई,विपिन भाई, भावना बेन और कैलाश बेन बताया जा रहा है।
फेडरेशन ऑफ़ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशनस (फोस्टा) ने शिव शक्ति मार्केट में आगजनी से प्रभावित व्यापारियों की सहायता के लिए "शिव शक्ति मार्केट रिलीफ फंड" की घोषणा की। इस फंड का उद्देश्य उन व्यापारियों को वित्तीय मदद प्रदान करना है| फोस्टा सभी विवर्स, एम्ब्रॉयडरी व्यापारियों, यार्न व्यवसायियों, मिल मालिकों, डिजिटल प्रिंट व्यापारियों, एजेंटों, आढ़तियों और बाहरी मंडी के व्यापारियों से इस राहत कार्य में सहयोग देने की अपील की। फोस्टा ने कहा की वर्षों से सूरत के व्यापार का हिस्सा रहे सभी व्यावसायिक समुदायों को इस कठिन समय में एकजुट होकर सहायता करनी होगी।
फोस्टा के डायरेक्टर एवं व्यक्तिगतरूप से रूपये 11 लाख "शिव शक्ति मार्केट रिलीफ फंड" में देने की घोषणा की है| कोर्पोरेटर दिनेश राजपुरोहित ने 1 लाख "शिव शक्ति मार्केट रिलीफ फंड" में देने की घोषणा की ।शिवशक्ति मार्केट रिलीफ फंड (MISS CALL NO: 07941055789) मिस्ड कॉल देने पर, SMS के माध्यम से रिलीफ फंड के बैंक अकाउंट नंबर की जानकारी मिलेगी।
कम से कम ₹5000 या उससे अधिक की राशि सीधे बैंक खाते में जमा की जा सकती है।फंड की पारदर्शिता और प्रबंधनफंड की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 11 सदस्यों की एक समिति गठित की गई है इसमें 4 व्यापारी शिव शक्ति मार्केट से होंगे। शेष सदस्य अन्य टेक्सटाइल ओर्गेनाईजेशन और फोस्टा से जुड़े सेवाभावी व्यापारी एवं सामाजिक अग्रणी होंगे।यह समिति यह सुनिश्चित करेगी कि संपूर्ण दान राशि सही और जरूरतमंद व्यापारियों तक पहुंचे।व्यापारी संगठनों से अपीलफोस्टा सभी व्यापारी संगठनों से इस राहत कार्य में सहयोग करने की अपील करता है। यह केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि हमारे व्यापारिक समुदाय की एकता और सहयोग की मिसाल होगी।
ग्वालियर, 26 फरवरी: देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर न्यूमैक्स ने अपने विस्तार को और मजबूत करते हुए Gwalior, Madhya Pradesh में अपना नया Regional Office खोलने की घोषणा की है। कंपनी का लक्ष्य शहर में 170 एकड़ में फैली एक अत्याधुनिक और लग्जरी Township विकसित करना है, जिसमें वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं और मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर होगा।
इस मौके पर न्यूमैक्स के Managing Director, Sunil Goel ने कहा, "Gwalior में हमारा विस्तार सिर्फ एक नया प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि शहर के रियल एस्टेट सेक्टर को नई दिशा देने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। यह टाउनशिप अत्याधुनिक सुविधाओं और स्मार्ट लिविंग के कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखते हुए विकसित की जाएगी, ताकि लोगों को एक बेहतरीन और आरामदायक लाइफस्टाइल मिले।"
इस Modern Township में Smart Homes, High-End Clubhouse, Swimming Pool, Theme Parks, International Standard Schools, Multi-Specialty Hospital, High-Security Gated Community, High-Street Retail, 5-Star Hotel और Open Green Spaces जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
Numax के Executive Director, Chetanya Goel ने कहा, "हम Gwalior के लोगों के लिए सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि एक बेहतरीन लाइफस्टाइल ऑफर करना चाहते हैं। यह Township टिकाऊ विकास (Sustainable Development) को ध्यान में रखते हुए बनाई जाएगी, जहां मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर और नेचुरल ब्यूटी का परफेक्ट बैलेंस होगा।"
Numax पहले ही Muzaffarnagar, Uttar Pradesh में एक सफल प्रोजेक्ट चला रहा है, जिसे ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। अब कंपनी इसी सफलता को Gwalior में भी दोहराने की तैयारी कर रही है।
Numax की CEO, Shikha Garg ने कहा, "हम अपने ग्राहकों के लिए सिर्फ घर नहीं, बल्कि एक इनोवेटिव और लग्जरी वातावरण तैयार करना चाहते हैं। इस Township में Sports Arena, Fitness Center, Jogging Tracks, Golf Course और Lake-View Residences जैसी एक्सक्लूसिव सुविधाएं होंगी, जो इसे न केवल रहने के लिए बल्कि निवेश के लिहाज से भी एक शानदार विकल्प बनाएंगी।"
Gwalior में Numax का यह नया Regional Office, शहर को एक नई पहचान देने और रियल एस्टेट इंडस्ट्री में इनोवेशन और क्वालिटी की मिसाल कायम करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
सूरत का कपड़ा बाजार में शिवशक्ति मार्केट में लगी आज लगभग दो दिनों के बाद नियंत्रण में आ गई।इसके बाद अब फायर डिपार्मेंट एहतियात के तौर पर कूलिंग के लिए पानी का छिड़काव कर रहा है। यह कार्य शुक्रवार को भी जारी रहेगा इसलिए कपड़ा मार्केट क्षेत्र में कई मार्केट के लिए टेंपो आदि वाहनों की आवागमन पर रोक लगाने का फैसला किया गया है।
कपड़ा बाजार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मार्केट में बुधवार सवेरे लगी आग गुरुवार की शाम तक नियंत्रण में ले लिया गया लेकिन इसके बाद भी दोबारा आज ना निकले इसलिए फायर डिपार्मेंट चारों ओर से पानी का छिड़काव कर रहा है। पानी का छिड़काव करने के लिए बड़े फायर के वहां भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं।यदि ट्रैफिक की समस्या हुई तो उन्हें आने में दिक्कत हो सकती है इसलिए कपड़ा व्यापारियों के संगठन कमेला दरवाजा से मीठी खाड़ी तक तथा सालासर हनुमान गेट के अंदर की तरफ के सभी मार्केट को टेंपो आदि बड़े वाहन के आवागमन पर रोक लगाने की अपील की है। हालांकि मार्केट के व्यापारी दुकानें खोल सकते हैं लेकिन बड़े वाहनों के आने पर रोक की अपील पोस्ट आने की है।https://www.instagram.com/reel/DGlpgvRzwxD/?igsh=OWJ0NDNlOTgyZ2pi
https://www.instagram.com/reel/
igsh=OWJ0NDNlOTgyZ2pihttps://www.instag
ram.com/reel/DGlpgvRzwxD/?igsh=OWJ0NDNlOTgyZ2pi
उल्लेखनीय है कि कपड़ा बाजार के शिव शक्ति मार्केट में आग लगने पर चलते करोड़ों रुपए का नुकसान व्यापारियों को हो गया है।दूसरी ओर मार्केट की मजबूती भी कम हो जाने के बाद मनपा अब इसकी मजबूती का सर्टिफिकेट करने के बाद ही व्यापारियों को अंदर जाने की छूट देगा। सूरत महानगरपालिका के स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष राजन पटेल ने पुलिस और मार्शलों को भी इस बारे में सूचना दे दी है।
दूसरी ओर जिन व्यापारियों की दुकान आज में तबाह हो गई है उन्हें अन्य बिल्डरों ने उनकी मार्केट में दुकान देने की तैयारी बताई है। जब तक की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक उन्हें दुकान में व्यापार करने की छूट की भी घोषणा की है।तीन दिन तक लगी आपके चलते कपड़ा व्यापारियों को बड़ा नुकसान बर्दाश्त करना पड़ रहा है कई व्यापारी हताश हो गए हैं।
साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसजीटीटीए) की कोर कमेटी की बैठक गुरुवार को कोहिनूर हाउस कार्यालय में की गई । बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शहर के रिंग रोड स्थित शिव शक्ति मार्केट में लगी भीषण आग से हुए नुकसान को लेकर गहरा दुख प्रकट किया। पदाधिकारियों ने कहा कि संकट की इस घड़ी में एसोसिएशन पूरी तरह से शिव शक्ति मार्केट के व्यापारियों के साथ खड़ा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में एसोसिएशन शिव शक्ति मार्केट के व्यापारियों को हर संभव मदद करेगा। संगठन के डायरेक्टर्स ने यह भी कहा इन घटनाओं को देखते हुए मार्केट के व्यापारी अपनी दुकान, स्टॉक, फर्नीचर और प्रॉपर्टी का जरूर बीमा कराये। शिवशक्ति मार्केट के व्यापारियों के इश्योरेंस क्लेम संबंधित यदि किसी भी व्यापारी को सहयोग की आवश्यकता हो तो एसजीटीटीए सहयोग के लिए तैयार है l एसजीटीटीए शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट से व्यापार करने वाले सभी एजेंट, आढ़तियों एवं बाहर के सभी व्यापारियों से विनम्र अपील करती है कि शिवशक्ति मार्केट के सप्लायर्स का जो भी पेमेंट बाकी है वो शीघ्र अति शीघ्र भेज कर सहायता करने की कृपा करें l
एसोसिएशन सदस्यों ने यह भी अपील की कि इस मुश्किल की घड़ी में किसी तरह की अफवाह या आरोप प्रत्यारोप से बचते हुए शिव शक्ति मार्केट के व्यापारियों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करे, ताकि संकट के इस दौड़ से वे यथाशीघ्र बाहर निकल सके। बैठक में महामंत्री सचिन अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मित्तल, कोषाध्यक्ष संतोष मखारिया, संयुक्त सचिव मोहन कुमार अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।
सूरत की शिवशक्ति मार्केट में मंगलवार से लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने बड़ी मेहनत के बाद लगभग अंकुश कर लिया है।मंगलवार को लगी आग रात के समय अंकुश में आने के बाद बुधवार सवेरे फिर से भभक उठी थी।इसके चलते लगभग कई घंटे की मेहनत और फायर विभाग के जवानों कि परिश्रम के बाद डिपार्टमेंट को आग पर नियंत्रण पाने में सफलता मिली है। घटना इतनी गंभीर थी कि इसके चलते आसपास के क्षेत्र में भी गर्मी का एहसास हो रहा था।
सबसे पहले बेसमेंट में आग लगी थी। इसके बाद तीसरे दिन तक क्या आज चौथे मंजिल तक पहुंच गई। कपड़ा व्यापारियों ने अपनी दुकान में बने लकड़ी के मचान के कारण आग को काबू पर लेना मुश्किल हो रहा था।आग की गंभीरता को देखते हुए फायर डिपार्टमेंट ने सूरत,नवसारी, बारडोली, हजीरा के औद्योगिक इकाइयों के दमकल विभागों से मदद मांगी थी। इतना ही नहीं सूरत की हत्या धोनी फायर फाइटर के साधनों का भी इस्तेमाल किया गया। इसके बावजूद आग बुझाने में 2 दिन का समय लग गया।
फिलहाल अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज के कारण व्यापारियों के 500 करोड रुपए से भी अधिक का नुकसान हो गया है। साथ ही बिल्डिंग के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी तगड़ा नुकसान हुआ है।
सूरत शहर के रिंगरोड क्षेत्र पर शिव शक्ति टैक्सटाइल मार्केट में लगी आग तीसरे दिन भी जा रही है। आग के कारण मार्केट की 300 से अधिक दुकानों का माल सामान जलकर खाक हो गया है। 500 करोड रुपए से अधिक के नुकसान की जानकारी सामने आ रही है। मार्केट का स्ट्रक्चर भी कमजोर हो रहा है। सबसे पहले मंगलवार को आग लगी थी जिस पर की काबू पा लिया गया था।इसके बाद बुधवार को सुबह से फिर आग लगी है जो कि अब विकराल रूप स्वरूप धारण करके गुरुवार सवेरे भी जारी है। इस बीच कई दुकानें जलकर खाक हो गई और उनके रहा हुआ अंदर माल सामान भी बर्बाद हो गया है।
फायर डिपार्टमेंट की ओर से लगातार आग बुझाने की कोशिश जारी है।सूरत शहर के मेयर दक्षेश मवानी और मनपा कमिश्नर शालिनी अग्रवाल ने भी बुधवार को यहां दौरा किया था। कपड़ा मार्केट बहुत ही ट्रैफिक वाला क्षेत्र होने के कारण यहां दमकल की गाड़ियों को आने में भी दिक्कत हो रही थी। इसे देखते हुए गुरुवार को कमेला दरवाजा से मिलेनियम मार्केट और सालासर हनुमान मार्गके अंदर के सारे टेक्सटाइल मार्केट बंद रखने का फैसला किया गया है यह फैसला इसलिए किया गया है ताकि दमकल विभाग की गाड़ियां सरलता से अंदर आ जा सके और जितना जल्दी हो उतनी जल्दी आग पर काबू पाया जा सके।
बताया जा रहा है कि आग बुझ तो जाती है लेकिन इसके कुछ देर बाद ही दूसरे स्थान पर शुरू हो जाती है। इसलिए इस पर आज पाना मुश्किल हो रहा है व्यापारियों ने अपनी दुकानों में लकड़ी का पार्टीशन करवा कर मंजिला भी बनवाया है।इसलिए आज और फैल रही है क्योंकि दमकल विभाग के और से पानी का प्रेशर वहां तक नहीं जा पा रहा है। इसलिए ऐसे मचनों पर जो आग लग रही है उसे बुझा पाना मुश्किल होते जा रहा है।इस बीच फोस्ट के प्रमुख कैलाश हकीम ने व्यापारियों से निवेदन किया है कि कमेला दरवाजा से लेकर मिलेनियम मार्केट और सालासर हनुमान मार्ग के अंदर आने वाले टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी गुरुवार को अपने दुकान बंद रखें।इस कारण लगभग 55 मार्केटिंग बंद रहेगी। उल्लेख नहीं है कि इस दुखद घटना में बड़ी संख्या में व्यापारियों का नुकसान हो गया है।
दिल्ली, 25 फ़रवरी: मेरा नाम साहब कुमार यादव है। मैंने अपनी स्नातक शिक्षा इंजीनियरिंग में पूर्ण की और 2014 में 73.9% अंकों के साथ उत्तीर्ण हुआ।सातवें सेमेस्टर में ही मुझे नौकरी का प्रस्ताव मिला और तब से मैं भारत सरकार के साथ जुड़ा हुआ हूँ। वर्तमान में, मैं भारत सरकार के उपक्रम सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) में डिप्टी इंजीनियर के पद पर कार्यरत हूँ।
नौकरी के साथ-साथ मैं हिंदी भाषा एवं राजभाषा गतिविधियों में समर्पित रूप से सक्रिय रहा हूँ। हाल ही में मुझे मेरी पुस्तकों के लिए कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से रवींद्र रतन पुरस्कार, भारत सेवा पुरस्कार, तथा मगही साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट पुरस्कार शामिल हैं। मैं इंटरनेशनल मगही परिषद का भी सदस्य हूँ। इसके अतिरिक्त, मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में मेरा नाम "बेस्ट राइटर अवार्ड 2024" के लिए दर्ज किया गया, जो मेरे करियर के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
मैंने "सफरनामा" नामक पुस्तक लिखी, जो मेरे करियर एवं कार्य अनुभव से संबंधित है। "कदमों के निशान" में मैंने उन स्थानों का वर्णन किया है, जहाँ-जहाँ मेरे कदम पहुँचे। वहीं, "अल्फा, बीटा, गामा" एक उपन्यास है, जो कुत्तों के जीवन पर आधारित है।
हाल ही में, मुझे राष्ट्रपति भवन जाने का अवसर मिला, जहाँ मैंने अपनी तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन किया। वहाँ, मैंने मात्र 9 मिनट में स्मार्ट बोर्ड इंस्टॉल कर दिया, जिससे श्रीमती डॉ. सुदेश धनखड़ जी अत्यंत प्रभावित हुईं। उन्होंने स्वयं कहा—"यादव जी, आप सच में 'वन मैन यंग आर्मी' हैं!"
क्योंकि वहाँ मैं अकेले गया था और अपने कार्य को कुशलता से संपन्न किया।
इसके अतिरिक्त, "अल्फा, बीटा, गामा" उपन्यास की लेखिका ने मेरी पुस्तक की प्रशंसा की और मुझसे कहा—
"बहुत अच्छा लिखा है बेटा, मेरा नंबर लो और घर आओ।"
लिंक्डइन पर मुझे फॉलो करें: यहाँ क्लिक करें
ट्विटर (X) पर जुड़ें: यहाँ क्लिक करें
सूरत के कपड़ा बाजार स्थित शिवशक्ति मार्केट में मंगलवार के दोपहर को आग लगने की घटना के बाद फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से उसे पर काबू पाया था। इसके बाद बुधवार को फिर से सवेरे आग लगने की घटना सामने आ रही है।जानकारी मिलते ही फायर विभाग की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई है। आगपर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार के दोपहर को रिंगरोड पर कपड़ा बाजार में शिव शक्ति मार्केट के बेसमेंट में लगी आग पहले मंजिल तक पहुंच गई थी। इस घटना में एक जान की मौत भी हो गई थी बड़ी संख्या में लोगों में भगदड़ मच गई थी। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाना शुरू किया और बड़ी मेहनत से काबू भी पा लिया था। इस दौरान कई दुकानों में माल सामान जलकर राख हो गया। इसके बाद बुधवार की सुबह फिर से 8:00 बजे के करीब फायर विभाग को इसी मार्केट में आग लगने का कॉल मिला था। कल आज शांत हो जाने के बाद बुधवार को दूसरे और तीसरी मंजिल तक आज पहुंच गई।
मिली जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में दमकल के अधिकारी और फायर की गाड़ियां वहां पर पहुंच चुकी है पुलिस के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। आज पर काबू पाने का प्रयास जारी किया गया है आजू-बाजू के क्षेत्र में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।
सूरत
सूरत महानगरपालिका ने शहर की बढ़ती हुई जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए यातायात की सुविधा के लिए शुरू की सिटीबस और बीआरटीएस सेवा लोगों के लिए आशीर्वाद सामान साबित हो रही है। लेकिन एक्सीडेंट जैसे कई कारणोसर पालिका की इस सुविधा को लोगों के टिप्पणी का सामना करना पड़ रहा है। बीते 9 साल की बात करें तो बीआरटीएस से एक्सीडेंट के चलते 109 लोगों की जान जा चुकी है और 116 गंभीर ढंग से घायल हो गए है। हालांकि पालिका की और से सावधानी के तमाम कदम उठाए जा रहे हैं।इसके बावजूद एक्सीडेंट जैसी घटनाएं हो रही है।
सूरत महानगर पालिका की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शहर में वर्ष 2014 से बीआरटीअएस की सेवा शुरू की गई है।शहर की दूरी के क्षेत्र के बीच पालिका ने बीआरटीएस बसो के लिए डेडीकेटेड रूट बनाया है। इनमें सिर्फ बीआरटीएस बसें ही दौड़ती हैं सूरत का बीआरटीएस रोड सबसे लंबा ग्रीन कॉरिडोर माना जाता है।
बीआरटीएस ग्रुप में दौड़ने वाली सभी बसें लगभग इलेक्ट्रिक बसे हैं। सूरत महानगरपालिका बीआरटीएस के मामले में तमाम सावधानियां बरती जाती है और इसे समय-समय पर अपडेट भी किया जाता है। बीते 9 साल में बीआरटीएस कॉरिडोर के अंदर 67 और कॉरिडोर के बाहर 42 जैसी एक्सीडेंट की घटना में 109 लोगों की जान जा चुकी है। वही दूसरी ओर 116 को गंभीर चोट भी पहुंची है। इसमें से 84 बीआरटीएस रूट के अंदर और 38 बीआरटीएस रोड के बाहर एक्सीडेंट हुए हैं।
सूरत महानगरपालिका की ओर से एक्सीडेंट जैसी घटनाओं में बस एजेंसी को दंड भी किया जाता है ।साथ ही ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है।बीते 3 साल की बात करें तो कार्यवाही करते हुए मनपा ने लगभग 20 लाख रुपए की पेनल्टी वसूल की है। कुछ वर्षों पहले पालिका ने बीआरटीएस रुट में घुस जाने वाले वाहनों को रोकने के लिए स्वींग गेट भी लगाए थे लेकिन समय के साथ कई गेट बंद हो गए और कई को रिप्लेस करने की जरूरत है लेकिन अभी तक पालिका इस बारे में उदासीन है। इसके चलते बीआरटीएस रुट में अन्य वाहन भीआते-जाते रहते हैं।इस कारण भी घटनाएं हो रही हैं।
--बस एजेंसियों से वसूल की गई पेनल्टी की रकम
वर्ष -- पेनल्टी की रकम
2022----5,65,000
2023----8,02,500
2024---6,57,000