शहर की एक राष्ट्रीयकृत बैंक में बैंककर्मी बाबू को एक लड़की से प्यार हो गया। इसके बाद क्या था बाबू उस लड़की को रोज मैसेज करके शादी के लिए प्रस्ताव भेज रहे थे। लड़की नहीं मानी और आखिरकार बैंक बाबू को जेल की हवा खानी पड़ गई।
घटना इस तरह है कि एक महिला बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर के तौर पर कार्यरत है। मार्च महीने में एक दिन उसे किसी अजनबी नंबर से मैसेज आया। जिस पर लिखा था प्लीज मेरी विद मी। महिला डर गई इसने उस मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन इसके बाद फिर 15 दिन के बाद व्हाट्सएप पर मैसेज आया। जिसमें मैसेज करने वाले ने महिला को मिलने के लिए बुलाया था। लेकिन महिला ने कोई रिप्लाई नहीं दिया।
इसके बाद से यह रोज का सिलसिला शुरू हो गया। वह रोज महिला को मैसेज करता था। महिला के व्हाट्सएप मैसेज में बी रामू नाम लिखा रहता था इसके आधार पर आपस में पूछताछ की तो पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा के ही अन्य शाखा में नौकरी करने वाला एक अन्य कर्मचारी उसे मैसेज कर रहा है।
एक बार महिला ने उसका फोन उठा लिया और उससे नाम और काम पूछा। महिला ने जब उससे उसका नाम पूछा तो उसने बताया कि वह अडाजण में ही रहता है। और उसका नाम रामू जनार्दन बीडीडी है। इसके बाद महिला ने बैंक अथॉरिटी और सलाबतपुरा पुरा पुलिस स्टेशन में युवक के खिलाफ बार-बार परेशान करने और शादी के लिए दबाव करने की अर्जी की है। इसके बाद पुलिस ने इस रोमियो बैंक बाबू को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू की है।
(फ़ोटो-प्रतीकात्मक है)