यूपी जा रही गाड़ियों को वडोदरा में रोकने की चर्चा !!

Spread the love

सूरत
लॉकडाउन के दौरान व्यापार धंधा बंद हो जाने से रोज़ी रोटी चलाने में हो रही दिक़्क़त से परेशान प्रवासी अब अपने वतन की ओर लौट रहे हैं, जिसको जो व्यवस्था मिल रही है वह उस व्यवस्था के उसके अनुरूप वतन के लिए निकल रहे हैं । ऐसे मेंशुक्रवार की रात सूरत से यूपी के लिए निकली कुछ गाड़ियों को वडोदरा में रोक लिया गया है। कुछ को सूरत वापिस भी लौटा दिया गया।
बताया जा रहा है कि गाड़ी रोक लेने के कारण सूरत के सैकड़ों लोग रास्ते में फँस गए है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम सूरत के डिंडोली सहित कई क्षेत्रों में बडी संख्या में लोग बस और टु व्हीलर पर वह वतन के लिए निकले थे उन्हें मध्यरात्रि के दौरान वड़ोदरा के सीमा में रोक कर जाँच पड़ताल की गई और इन्हीं कारणों से पहले भी रोक कर रखा गया था। बताया जा रहा है कि उनके पास जो परमिशन था उस पर प्रशासन को शक होने के कारण उन्हें शनिवार को भी दोपहर तक रोका गया ।

प्रशासन फ़िलहाल पर परिमशन की सत्यता की जाँच में जुट गया है ।आपको बता दें कि ओडिशा के लिए शनिवार से ट्रेन की सेवा शुरू हो गई है , लेकिन अभी पर यूपी, बिहार का ठिकाना नहीं है ।इससे पहले भी ओडिशा, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के लिए वहाँ की सरकारों ने अपने श्रमिकों को आने की मंज़ूरी दे दी थी पर UP और बिहार से कोईजवाब नहीं आया था । ऐसे में यूपी और बिहार के श्रमिक असमंजस में है वह किस तरह वतन जा सकते है।हालाँकि अभी यह प्राथमिक जानकारी है पूरी पुष्ट जानकारी देर से मिल सकेगी।


इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पंकज तिवारी नाम के युवक में बताया कि उनके पिताजी बीते दिनों सूरत में ज़रूरी काम से आए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण फँस गए थे। पंकज के पिताजी, दादाजी सहित कुल पाँच जनों का पास बनवाकर गत रोज शाम यूपी के लिए निकले थे, लेकिन रात को 11 बजे के क़रीब दाहोद चेकपोस्ट पर रोककर यूपी सरकार से परमिशन नहीं होने का कारण बताकर सूरत लौटा दिया गया।