सूरत में रात को रिक्शा में बैठने से पहले सोच लें, हो सकती है घटना!

Spread the love

सूरत में रात के समय किसी रिक्शा में बैठने से पहले एक बार अपनी सुरक्षा का ख़्याल कर बैठना हितावह है। बीते कुछ दिनों से शहर में रिक्शावालों की ओर से ठगी और लूट की घटनाएँ बढ रही है।फ़िलहाल ऐसी ही एक घटना सामने आ रही है।


मकर संक्रांति का त्यौहार मनाने के लिए बड़ौदा से सूरत आया इंजीनियर रात के समय स्टेशन से बैठकर पुणा गांव जाते समय चक्कू दिखा कर कुछ बदमाशों ने लूट लिया। पुणा गांव के सत्यनारायण सोसायटी में राधा कृष्ण कोम्पलेक्स में रहने वाले निकुंज धीरूभाई गोहिल वडोदरा की कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर कार्यरत है।

मकर संक्रांति का त्यौहार होने से निकुंज रात के समय सूरत आए थे।रात को 1:00 बजे सूरत पहुंचे निकुंज लंबे हनुमान ग़रनाला के पास से मरघा केंद्र पर जाने के लिए रिक्शा में बैठे थे। उसमें उनके साथ एक अन्य यात्री भी था।

चालक ने रिक्शा को मरघा केंद्र के बदले मातावाडी रास्ते पर ले जाने का प्रयास किया,तब रिक्शा चालक ने कहा कि माता वाडी के पास रेल यात्री को उतारना है। इसके बाद तुम्हें छोड़ दूंगा ऐसा कहा जिससे कि निकुंज बैठे रहे।

माता वाड़ी के करीब यात्री को उतारकर रिक्शा पुणा- केनाल रोड पर ले जाकर रिक्शा चालक ने रोक दी। रिक्शा चालक लघुशंका करने के बहाने गया और चक्कू लेकर वापस आया उसने निकुंज को मार डालने की धमकी दी और नकद 25 सो रुपए भरा पर्स लेकर घटना के बारे में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने घटना के बारे में शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू की है।