बीजी मिश्रा विद्यालय परिवार बना ग़रीबों का अन्नदाता

Spread the love

सूरत
पांडेसरा क्षेत्र के गरीबों के लिए बीज़ी मिश्रा विधालय इन दिनों अन्नदाता बनकर उभरा। लॉकडाउन में जहाँ दो वक़्त की रोटी कई लोगों के लिए दुश्वार हो गया है ।ऐसे में बीजी मिश्रा विद्यालय परिवार ने पांडेसरा क्षेत्र के ग़रीब और ज़रूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर अन्नदाता का काम किया है।


शहर के पांडेसरा विस्तार स्थित श्री बीजी मिश्रा विद्यालय के संचालक एवं उत्तर भारतीय अग्रणी राजाराम मिश्रा आगे आए और अपने विद्यालय में ही प्रतिदिन 1500 से 2000 तक फुड पैकेट तैयार कराकर शहर के विविध विस्तारों मे भूखों तक पहुँचा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए जहां सरकार जरूरी कदम उठा रही है, वहीं हम लोगों का भी दायित्व बनता है कि सरकार के निर्देशों का पालन करतेहुए अपने स्तर से जरुरत मंद लोगों की सेवा की जाए, जो सामाजिक जिम्मेदारी के साथ ही साथ राष्ट्रीय धर्म भी है।

उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिनों से पांडेसरा विस्तार के वडोद जीआईडीसी, ऊन, भेस्तान, सचिन, उधना, डिंडोली सहित अनेक स्थलों पर भूखे प्यासों तक फुड पैकेट पहुँचाया जा रहा है। इसके अलावा अन्य स्थलों से भूखे लोगों कीसूचना मिलने पर तत्काल फुड़ पैकेट भेजने का प्रयास किया जाता है। इस कार्य में रमेश तिवारी (मास्टर), राजेश मिश्रा, दयाराम तिवारी, महेश मिश्रा, गोरखनाथ पांडेय, अनिल पांडे आदि सहित अनेक लोग जुटे हुए हैं।


उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना के कारण लॉकडाउन कब सुधरेगा पता नहीं हैलेकिन तब तक गरीबों के लिए दो वक़्त की रोटी का इंतज़ाम करने में शहर की सामाजिक संस्थाएं बढ़ चढ़कर आगे आ रही है जो की सूरत में समाजसेवी संस्थाओं का योगदान महत्वपूर्ण ढंग से जुड़ा हुआ है ये साबित करता है।