सूरत
लॉकडाउन के कारण कपड़ा बाज़ार में काम करने वाले जिन श्रमिकों का वेतन फँस गया है या मार्केट एसोसिएशन वेतन नहीं कर पा रहे। उनके लिए अच्छी खबर है।फेडरेशन ऑफ़ सूरत टैक्सटाइल एसोसिएशन और कलेक्टर की मीटिंग में यह फ़ैसला हुआ कि मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी फोस्टा से कूपन लेकर अपने मार्केट में दो घंटे तक श्रमिकों को वेतन दे सकेंगे। यह नियम मंगलवार से लागू हो जाएगा फोस्टा के पदाधिकारियों की कलेक्टर के साथ मीटिंग हुई। जिसमें कि कपड़ा बाज़ार में काम करने वाले श्रमिकों के वेतन के विषय में भी चर्चा हुई ।कलेक्टर ने कूपन देने को कहा है। यह कूपन लेकर मार्केट एसोसिएशन दो घंटे तक अपने मार्केट में काम करने वाले श्रमिकों को वेतन देने सकेंगे।आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण इन दिनों कपड़ा बाज़ार में काम करने वाले लाखों श्रमिक बेरोज़गार हो गए हैं ।इन श्रमिकों में ज़्यादातर UP बिहार झारखंड उड़ीसा से हैं जो कि वेतन पर ही निर्भर करते हैं। लॉकडाउन के कारण इनके पास वेतन नहीं होने के कारणश्रमिक परेशान हो गए हैं। साथ ही इन दिनों शहर में लॉकडाउन के चलते वह अपना वेतन भी लेने नहीं आ पा रहे हैं ।ऐसे में श्रमिकों की समस्या को देखते हुए फोस्टा ने कलेक्टर से मीटिंग कर यह रास्ता निकाला ।कलेक्टर और फोस्टा के बीच हुई इस मीटिंग का कपडा बाज़ार में काम करने वाले लाखों श्रमिकों को लाभ मिलेगा ।उल्लेखनीय है कि लूम्स कारख़ाने में भी लाखों पर प्रांतीय श्रमिक काम करते हैं। पगार के दिनों में ही लॉक डाउन हो जाने के कारण वह भी परेशान हो गए हैं ऐसे में कारखानों में भी यही व्यवस्था शुरू की गई है ।बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से फैलने वाला रोग है इसलिए सरकार ज़्यादा लोग इकट्ठा न हो इसलिए बारी बारी से लोगों को बुलाकर वेतन देना उचित समझ रही है इसके चलते कूपन का नियम बनाया गया है।