बिहार विकास परिषद का जारी है मानवता कार्य !

Spread the love

बिहार विकास परिषद, सूरत द्वारा आज दिनाँक 06 जुन, 2020 दिन रविवार को कोरोनो वायरस महामारी से ग्रसित डांग जिले में वघई विस्तार के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में विधायक मंगल गावित एवं परिषद के आयोजन समिति के संयोजक सुजीत शर्मा के नेतृत्व में बिहार विकास परिषद् सूरत द्वारा जरुरतमंद के बीच में राशन किट वितरण किया गया है।

बिहार विकास परिषद् इस क्षेत्र में हमेशा गरीब परिवार को मदद विभिन्न समाज और सामाजिक संस्थाओं की मदद लेकर कर रहा है। इस राशन किट वितरण के समय विधायक मंगल भाई गावित ने बताया कि मुझे राजनीति में खासकर भारतीय जनता पार्टी में सम्मलित होने की प्रेरणा बिहार विकास परिषद से ही मिली है।

उपरोक्त कार्यक्रम बिहार विकास परिषद के चेयरमैन के.के. शर्मा , संयोजक सुनील मिश्र के मार्गदर्शन से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। परिषद के अध्यक्ष दिलीप शाह खास तौर पर स्वयं आदिवासीओ के बीच मे उपस्थित रहकर राशन किट वितरण में भाग लिया।

परिषद के उपाध्यक्ष धर्मेश सिंह , महामंत्री लोकेंद्र सिंह, संयुक्त उपाध्यक्ष अमलेश सिंह, सयुक्त महामंत्री रमेश तिवारी, सचिव मुरारी सर्राफ, कीर्ति भाई शाह पूर्व नगर सेवक (समाज सेवी), मनोज सिंह, अंकित सिंह एवं समाज के अन्य सदस्य के सहयोग से उपरोक्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।(प्रेसनोट)