बॉलीवुड के बड़े अभिनेता ऋषि कपूर नहीं रहे

Spread the love


डेस्क
दो दिन में दिल को दुखी कर देने वाली दो दुखजनक खबरें बॉलीवुड से आई है। बुधवार को अभिनेता इरफान खान की मौत के बाद गुरुवार को बॉलीवुड के बड़े कलाकार ऋषि कपूर की मौत हो गई| वह मुंबई के एनएच हॉस्पिटल में दाखिल थे ।कैंसर के कारण उन्हें बुधवार की रात हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था ।
बताया जा रहा है कि वह कैंसर का सामना कर रहे थे। इस दुखद घटना पर बॉलीवूड के कई कलाकारों में दुख की प्रतिक्रिया व्यक्त की है ।ऋषि कपूर ने कई बड़ी फिल्में दी हैं ।जिनमें की अमर अकबर एंथनी, प्रेम रोग, चांदनी, दामिनी, चाँदनी सहित कई फिल्मों की लंबी सूची है ।बताया जा रहा है कि बीते दिनों ही वह न्यूयॉर्क से कैंसर का उपचार करवाकर लौटे थे ।

बॉलीवुड कलाकार रवि किशन ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के कारण अंतिम दर्शन भी नहीं कर पा रहे हैं ।इस पर बड़ा दुख व्यक्त किया ।अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि मैं बुरी तरह टूट गया हूं ।67 वर्षीय कलाकार ऋषि कपूर के मौत पर बॉलीवुड के सभी बड़े कलाकारों ने बॉलीवुड को बहुत बड़ा नुकसान हुआ इस तरह से अपना दर्द व्यक्त किया ।
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही अभिनेता इरफान खान की मौत ने बॉलीवुड को झकझोर दिया और आज ऋषि कपूर की मौत ने फिर एक बहुत बड़ा झटका दे दिया।


बोलीवूड के अलावा राजनेता, खिलाड़ी और अन्य क्षेत्रों से भी लोगों ने बॉलीवूड अभिनेता की मौत पर गहरा दर्द व्यक्त किया और दो दिन में दो अभिनेता की मौत को आघातजनक बताया। ऋषि कपूर की मौत के कारण पूरा बॉलीवूड दुख में डूब गया है।