इन क्षेत्रो में नहीं खुलेगी दुकानें , खोली तो समझ लेना

Spread the love

सूरत
राज्य सरकार और केन्द्र सरकार ने भले ही दुकानें खोलने के लिए कुछ शर्तों के आधिन रहकर छुट दी है, लेकिन सूरत महानगर पालिका कमिश्नर बंछानिेधि पाणी ने सूरत में किन क्षेत्रों में दुकानें खुल सकती है इसे स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कह दिया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव हो या जो क्षेत्र हॉट-स्पॉट हो उनके तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाली बिन जरूरी चीजों की दुकानें 5 मई तक नहीं खुल सकेंगी।


मनपा कमिश्नर ने स्पष्ट कर दिया कि

केन्द्र सरकार की ओर से शनिवार को कई क्षेत्रों में सोशल डिस्टैंस का पालन करते हुए दुकाने खोलने की छूट दी गइ है। राज्य सरकार ने भी कुछ दुकानें खोलने की छूट दी है। इस दौरान मनपा के क्षेत्र में भी छोटी-छोटी दुकाने खोलने की बात चल रही है, लेकिन छूट के लिए कई शर्ते हैं। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाया गया हो उससे तीन किलोमीटर के दायरे में हो और हॉट-स्पॉट से तीन किलोमीटर के दायरे की दुकानें नहीं खुलेगी। वह पांच मई तक बंद रहेगी।
केंद्र सरकार के फैसले के बाद राज्य सरकार ने भी प्रदेशभर में आवासीय क्षेत्रों में दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी है। इसके बावजूद शहर में कुछ शर्तों के साथ चुनीदा इलाकों में ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। मनपा आयुक्त बंछानिधि पाणि ने साफ किया कि शहर में जितने भी हॉट स्पॉट एरिया हैं, जहां कोरोना संक्रमण के मामले अधिक हैं, उससे तीन किमी के दायरे में दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही रेड जोन के उन इलाकों में भी जहां कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, दुकानों को तीन किमी के दायरे में खोलने नहीं दिया जाएगा। साथ ही जिन जगहों पर दुकानें खोली जा सकती हैं, वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग और संक्रमण को रोकने के लिए तय किए गए मानकों पर अमल जरूरी होगा। फिलहाल यह व्यवस्था पांच मई तक लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
अहमदाबाद सूरत सहित चार शहरों में कोरोना बना गंभीर ; केंद्र
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अहमदाबाद, सूरत हैदराबाद और चेन्नई सहित देश के कुछ शहरों में कोरोना गंभीरता से बढ़ रहे होने का संकेत दिया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए देशभर में लॉकडाउन होने के बावजूद कई स्थानों पर लोग घरों के बाहर निकल रहे हैं और नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं । यह बहुत गंभीर और चिंताजनक विषय है ।खासकर अहमदाबाद ,सूरत थाने हैदराबाद चेन्नई इन शहरों में परिस्थिति गंभीर है ।केंद्र सरकार ने हॉटस्पॉट के तौर पर माने जाने वाले शहरों में गिनती के लिए 10 इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल की टीम बनाई है। इन तीनों में से पांच टीम अहमदाबाद सूरत थाने हैदराबाद और चेन्नई में परिस्थिति पर नजर बनाए हैं