कारचालक ने एक्टिवा चालक को 40 फीट तक घसीटा

Spread the love


सूरत के सरथाणा क्षेत्र में अवध वॉइसरॉय बिल्डिंग के पास एक कार ने एक्टिवा सवार को ठोकर मार दी। हालाकि इस घटना में एक्टिवा चालक कार में ही फस गया। इसके बाद भी कार चालक को कुछ पता नहीं चला और वह एक्टिवा चालक को 40 फूट तक घसीटते चला गया।
मिली जानकारी के अनुसार योगी चोक क्षेत्र में रहने वाला 28 साल का सागर अपनी बहन को लेकर घर से योगीचोक की ओर जा रहा था।

इस दौरान एक काली कार ने उसे ठोकर मार दी। इसके बाद एक्टिवा सवार को 40 फूट तक खीचते चला गया। चर्चा है कि कार चालक निमेष साकरिया नशे में था। इस बारे में कई बार लोगो ने उसे समझाने का प्रयास भी किया था। सागर के जीजा निकुंज सवाणी ने सरथाणा पुलिस स्टेशन में निमेश साकरिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

फिलहाल सागर को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया है। उसके हाथ में फ्रेक्चर है और सिर में भी चोट आई है। सागर के परिवारजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच पडताल शुरू कर दिया है।