केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पेश किया बजट को सूरत के चेंबर ऑफ कॉमर्स में उद्यमियों ने दूरगामी बताया और इससे अर्थतंत्र को वेग मिलने की उम्मीद जताई।सरसाना स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स के भवन में सवेरे से ही उद्यमियों ने बजट देखने की व्यवस्था कर ली थी बड़ी संख्या में यहां पर कारोबारियों नेएक साथ बजट को देखा और बाद में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रमुख विजय मेवावाला ने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना से किसानों को लाभ होगा इस योजना के तहत किस बड़े पैमाने पर कपास का उत्पादन कर पाएंगे।इससे कॉटन का उत्पादन अधिक होगा और टेक्सटाइल इंडस्ट्री को भी लाभ होगा।एमएसएमई में की गई घोषणाओं के चलते सूरत और दक्षिण गुजरात को बड़े पैमाने पर लाभ होगा। टेक्सटाइल इंडस्ट्री में विभिन्न मशीनों का इंपोर्ट करने पर 5% ड्यूटी की छूट दी गई थी इसकी मर्यादा 31 मार्च 2025 थी जो कि बढ़ा दी गई है साथ ही नीटेड फैब्रिक पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 10% बढ़कर 20% कर देने से भी उद्यमियों को लाभ होगा।
सूरत में बड़े पैमाने पर नेट फैब्रिक बनते हैं ऐसे में वित्त मंत्री की घोषणा के बाद तुरंत के उद्यमियों में खुशी का माहौल फैल गया है।इसके अलावा गरीब युवा किसान और नारी शक्ति के लिए बजट में कई प्रावधान किए गए हैं। चेंबर ऑफ कॉमर्स के उप प्रमुख निखिल मद्रासी में बताया कि इनकम टैक्स की सीमा में बड़े बढ़ोतरी करके वित्त मंत्री ने मध्यमवर्गीय परिवार को बड़ी रहती है। इससे काला धन का चलन कम होगा बजट में स्टार्टअप के लिए भी अच्छे प्रावधान किए गए हैं इस बजट से तुरंत के व्यापार उद्योग को वेग मिलेगा।