केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अहमदाबाद, सूरत हैदराबाद और चेन्नई सहित देश के कुछ शहरों में कोरोना चिंताजनक ढंग से बढ़ रहे होने का संकेत दिया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए देशभर में लॉकडाउन होने के बावजूद कई स्थानों पर लोग घरों के बाहर निकल रहे हैं और नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं । यह बहुत गंभीर और चिंताजनक विषय है ।खासकर अहमदाबाद ,सूरत थाने हैदराबाद चेन्नई इन शहरों में परिस्थिति गंभीर है ।
केंद्र सरकार ने बनाई टीम
केंद्र सरकार ने हॉटस्पॉट के तौर पर माने जाने वाले शहरों में गिनती के लिए 10 इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल की टीम बनाई है। इन तीनों में से पांच टीम अहमदाबाद सूरत थाने हैदराबाद और चेन्नई में परिस्थिति पर नजर बनाए हैं। इसके पहले गठित छह टीम मुंबई , पुणे ,इंदौर ,जयपुर और पश्चिम बंगाल पर नज़र रखेगी।
केंद्रीय टीम रखेगी सूरत और अहमदाबाद पर नज़र
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुजरात, तेलंगाना ,तमिलनाडु में कोरोना पर बन रही परिस्थिति पर नजर रखने के लिए जो टीम बनाई है वह टीम अहमदाबाद और सूरत तथा चेन्नई की विजिट करेगी अन्य टीमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश ,राजस्थान ,पश्चिम बंगाल में भेजी जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में जिस तरह से कोरोना फैल रहा है वह सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है।
शुक्रवार को राहत रही, मिले 19 केस
सूरत में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 460 मामले सामने आ चुके हैं ,शुक्रवार को सूरत में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में अन्य दिनों से कमी आई थी ।और 19 पॉजिटिव मरीज दर्ज हुए थे जबकि एक की मौत हो गई सूरत में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 है इनमें से 11 जन 50 वर्ष से अधिक हैं ।बताया जा रहा है कि सूरत में कोरोना के कारण जो लोग अस्पताल में दाखिल हैं उनमें से ज्यादातर को कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं ।सूरत में अब तक 18 क्षेत्रों को क्ल्स्टर क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।