15.50 करो़ड़ रुपए के बोगस आइटीसी के मामले में दो जनों की गिरफ्तारी

Spread the love


सूरत
सेन्ट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स डिपाटर्मेन्ट ने बीत दिनों में बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार सिविल अस्पताल में कोरोना की जांच करवाई। प्राथमिक जांच में यह मामला 15.50 करो़ड़ रुपए की टैक्सचोरी का पता चला है। आगे की जांच जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार सेन्ट्रल जीएसटी की टीम ने गत दिनों जांच के आधार पर पाया कि राजेश मुंदड़ा और कमल किशोर मुंदडा ने दूसरों के नाम पर 16 बोगस पेढियां बनाकर इनका इस्तेमाल बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट का बेजालाभ उठाने के लिए कर रही है।जांच में पता चला कि दोनो ने अब तक 15.50 करोड़ रुपए की बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल की है।

अभी तक इसमें से ज्यादातर क्रेडिट का इस्तेमाल कर चुके है। पांच करोड क्रेडिट बाकी है। बीते दिनों यह दोनो डीआरआई की जांच में भी पकड़े गए थे। फरवरी में स्टेट जीएसटी ने भी इन्हें बोगस आइटीसी मामले में गिरफ्तार किया था। सेन्ट्रल जीएसटी ने इन्हें गिरफ्तार कर सिविल अस्पताल मं कोरोना की जांच करवाई। जांच के बाद इन्हें कोर्ट मे पेश किया जाएगा।

चीन ने शुरू किया भारतीयों को गुमराह करना

रोज नए-नए पैतरौ देश दुनिया को परेशान करने वाले चीन ने अब भारत के लोगों को गुमराह करने के लिए नई तरकीब आजमाई है।भारत में चीनी वस्तुओं का बहिष्कार देखते हुए घबरा गए चीन ने अब अपने प्रोडक्ट पर मेड इन इन चाइना लिखने की बजाए मेड इन पीसीआर लिखना शुरू कर दिया है।

दरअसल बात ऐसी है कि देशभर में चीन के खिलाफ नाराजगी है और भारत के लोग चीन की वस्तुओं का बहिष्कार कर रहे हैं। भारत के व्यापारियों की संस्था कैट ने भी 10 जून से भारत भर में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार करने का अभियान चलाया है।

ऐसे में चीन के उद्यमी घबरा गए हैं और उन्होंने मेड इन इंडिया चाइना लिखने के बजाय अपने प्रोडक्ट पर मेड इन पीसीआर लिखना शुरू कर दिया है। मेड इन पीसीआर का मतलब होता है मेड इन पीपल रिपब्लिक ऑफ चाइना जोकि चाइना का ही नाम है। मेड इन चाइना की नेगेटिव से छुटकारा पाने के लिए चीन के उत्पादकों ने यह तरकीब शुरू कर दी है।

मात्र भारत ही नहीं दुनियाभर के लोगों को अब इस तरह से चीन की कंपनियां बेवकूफ बना रही है हालांकि चीन के इस चालबाजी को समझ चुकी है और आने वाले दिनों में चीन को इसका करारा जवाब देने के लिए दुनिया के लोग तैयार बैठे हैं।