सीजीएसटी विभाग ने बोगस पेढियो के खिलाफ शुरू किया अभियान, 200 करोड का मामला पकडाया

tax
Spread the love


सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट में फ़र्ज़ी पेढियो के ख़िलाफ़ अभियान शुरू किया है।इसके अंतर्गत सीजीएसटी डिपार्टमेंट ने बीते दिनों 10 सूरत मे बोगस पेढी पर कार्रवाई करते हुए दो सौ करोड़ रूपए के बोगस बिल ने घोटाले का पर्दाफ़ाश किया। इन पेढियो के संचालकों ने 200 करोड़ रुपये के फ़र्ज़ी बिल 100 से अधिक पेढियो को बेचकर 30 करोड़ रुपए की इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल कर ली थी। इस मामले मे जीएसटी ने पुलिस मे शिकायत की थी। जिसके आधार पर एक को गिरफ़्तार किया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल जीएसटी डिपार्टमेंट को इंटेलिजेंस यूनिट से मिली जानकारी के आधार पर डिपार्टमेंट ने कार्रवाई शुरू की है। बीते साल भी जीएसटी विभाग ने सैकड़ों शंकास्पद पेढियो के ख़िलाफ़ कार्रवाई की थी और करोड़ों रुपए के आईटीसी घोटाले का पर्दाफ़ाश किया था। इस सिलसिले में डिपार्टमेंट ने एक बार फिर से शंकास्पद पेढियो को निशाना बनाना शुरू किया है। मिली अधिक जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में भी विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी।


स्क्रैप, केमिकल तथा लकड़ी के बोगस बिल बेचे
GST विभाग में बीते दिनों जिन 10 पेढियो पर कार्रवाई की थी। इन पेढियो ने स्क्रैप, केमिकल तथा लकड़ी के 200 करोड रूपए के बोगस बिल बनाए थे। जब विभाग ने पेढियो के पते पर जा कर जाँच की तो कोई पेढी बताए गए पते पर नहीं चल रही थी। नक़ली आधार कार्ड, लाईटबिल तथा रेन्ट एग्रीमेन्ट के आधार पर जीएसटी नंबर लिया गया था।

  • इन लोगों को ख़िलाफ़ मामला दर्ज
    1-गोविंद नगर पिपलिया पलिया प्लॉट स्थित स्काई इंटरप्राइजेज के मालिक रामजी मेराम मैनिया।
    2- सिंगणपुर रोड, पार्वती नगर के पीछे स्थित बराड ट्रेडर्स के मालिक रमेश बावचंद बराड।
    3-मोटा वराछा सुदामा चौक सिटी मॉल में दूसरी मंजिल पर गणेश एंटरप्राइजेज के मालिक धुविक हितेश परमार।
    4-नवसारी चिखली वंसदा रोड, पुपाली इंटरप्राइजेज के मालिक मयूर प्राइन वाला
    5-अडाजण पालनपुर राज वर्ल्ड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में हार्दिक एंटरप्राइजेज के मालिक
    हार्दिक अरविंद परमार।
    6-कोसाड रोड गृहम आइकन में टियारा इंटरप्राइजेज के मालिक इंद्रजीत चरणव मौर्य
    7-कोसाड वरियाव रोड पर ग्रिहम आइकन में बॉस एंटरप्राइजेज के मालिक रमेश हरजी राठौड़।
    8-भरथाना समर्पण बिजनेस हब में सिल्वर एंटरप्राइज के मालिक अजय बटुक मकवाना
  • आईटीसी लेने वालो से होगी वसूली
  • GST विभाग का कहना है कि फ़र्ज़ी बिलींग के मामलो मैं जिन लोगों ने फ़र्ज़ी बिल ख़रीद के इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल किया है।ऐसे लोगों से आगामी दिनों में टैक्स की रिकवरी की जाएगीं।फ़िलहाल डिपार्टमैंट ऐसे लोगों की सूची बना रहा है।आगामी दिनों में डिपार्टमेंट फ़र्ज़ी बिलों के आधार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल करने वालों को भी नोटिस देगा आर बाद मैं उन लोगों से भी टैक्स की रिकवरी की जाएगी।बीते दिनों में भी कई मामलों में जिन लोगों ने फ़र्ज़ी बिलों के आधार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल किया था उनसे वसूली की गई थी।

बोगस बिलिंग किस तरह होता है
बोगस बिलिंग अर्थात की जिस सौदे में सिर्फ़ बिल ही लिए दिए जाते हैं। अर्थात कि इस प्रकार के सौदे में कोई माल सामान नहीं ख़रीदा – बेचा जाता।जैसे की कोई व्यापारी बोगस बिल बेचने वाले से मात्र बिल ख़रीदता है। इसके बदले में वह बोगस बिल बेचने वाले को बिल की रक़म का 1 या 2 प्रतिशत रक़म देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>