लॉकडाउन में तीन महीने की शराब नही ली, उसे आगामी महीनों में एडजस्ट करो!

Spread the love

सूरत
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मंगलवार को राज्य के गृह, ऊर्जा और कानून मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा से ऐसी मांग की कि आप भी सोचने लगेंगे की चेंबर ऑफ कॉमर्स को व्यापार उद्योग का हित सोचकर यह मांग करने की क्या जरूरत थी?

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने राज्य के मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा से लिकर लाइसेंस की समय मर्यादा 3 महीना बढ़ाने या जो लॉकडाउन के कारण जो इस्तेमाल नहीं हो सकी उस दौरान के 3 महीने का कोटा आगे के समय में एडजस्ट करने की मांग की है।


चेंबर का कहना था कि लाइसेंस लेने वाला व्यक्ति स्वास्थ्य कारणों से अल्कोहलिक द्रव्य डॉक्टर की सलाह के अनुसार लेते हैं।उसे ध्यान में रखकर मरीजों की आवश्यकता को देखते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स ने यह मांग की हैं।

चेंबर ने बताया कि मुंबई फॉरेन लिकर रूल्स 1983 के अंतर्गत लाइसेंस प्रथा में लाइसेंस लेने वाला व्यक्ति प्रतिमाह के अनुसार लिकर शॉप में से आवश्यकता के लिए लिकर खरीद सकता है लेकिन, राज्य में लॉकडाउन के कारण 70 दिन तक बंद होने से लिकर शॉप बंद थे। लिकर के लाइसेंस के लिए जो लाइसेंस फीस भरनी पड़ती है वह तो भरनी पड़ेगी लोकडाउन के दौरान तीन महीने तक का कोटा लेफ्ट हो गया है।

इस कारण परमिट होल्डर को आर्थिक नुकसान हो सकता है। इन कारणों से सरकार को इनके आर्थिक हित को भी देखते हुए लाइसेंस का समय 3 महीना बढ़ाने या लॉकडाउन के समय बिना इस्तेमाल किया 3 महीने का कोटा आगामी पीरियड में एडजस्ट करने की मांग की गई है।