चैम्बर ऑफ कॉमर्स देगा सरकार के राहत फंड में एक करोड़ का अनुदान

Spread the love

सूरत
पूरा देश इस समय करोना के शिकंजे में फँसा हुआ है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनो ही कोरोना से देश को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी समझते हुए सरकार के राहत फंड में 1, करोड़ रुपया अनुदान करने का फ़ैसला किया है।

चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों दुनिया में कोरोना वायरस ने आतंक मचा रखा है। भारत में भी करोना के कारण लोगों की हालत ख़राब है। लॉकडाउन के कारण व्यापार धंधे ठहर गए हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ऐसे में चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने कोरोना के लिए हो रहे ख़र्च में सरकार की मदद करने का फ़ैसला किया है। वह सरकार के राहत फंड में 1, करोड़ रुपया का अनुदान करने का तय किया है।

इतना ही नहीं सूरत में दक्षिण गुजरात में भी व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों से भी जो आर्थिक मदद मिलेगी, वह भी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स सरकार की तिजोरी में जमा करवाएंगा। बताया जा रहा है कि जो अनुदान देंगे उन्हें चेंबर की ओर से 80 जी का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जिन्हें अनुदान करना हो वह मोबाइल नंबर 72111 73113 पर संपर्क कर सकते हैं।