भारत को आँख दिखानेवलाले चीन ने अब तक अपने साथी मानी जा रहे नेपाल की भी 64 हेक्टर ज़मीन पचा लेने की जानकारी सामने आ रही है। नेपाल और चीन के बीच 1414.88 किलोमीटर की सीमा है। इसमें से कई हिस्सों पर चीन ने क़ब्ज़ा कर लिया है।
चीन ने सीमा पर 98 पीलर को नष्ट कर दिया है।नेपाल की सरकार ने भी संसद मे ज़मीन वापिस लेने के लिए किए प्रयासों की जानकारी दी है। नेपाल के गोरखा, सोलुखुम्बु, दारचुला, दोखला, हुमला,सहित कई ज़िलों में ज़मीन हथियाने के लिए सीमा पर लगाए गए खंभे ही नष्ट कर दिए।
दूसरी ओर चीन नदियाँ का प्रवाह बदल कर चीन और नेपाल की प्राकृतिक सीमाए बदलने का प्रयास भी कर रहा है। इधर भारत के साथ बीते एक महीने से चल रहा विवाद अभी भी यथावत बना है। चीन एक ओर शांतिमंत्रणा की बात कर रहा है।
दूसरी ओर लद्दाख में सैन्य बल बढ़ा रहे होने की जानकारी सामने आ रही है। चीन की विस्तार वादी नीतियों के कारण उसके सभी पड़ोसी देश परेशान है। उल्लेखनीय है कि भारत को सीमा के बारे मे आँख दिखाने वाली नेपाल की ओली सरकार चीन के सामने मौन मुद्रा में है। अभी तक नेपाल ने भारत के साथ सीमा विवाद पर आक्रोश दिखाया था।
कपड़ा कारोबारी को फ़ेसबुक पर लड़की से दोस्ती पड़ी महँगी…
कपड़ा व्यापारी के साथ फ़ेसबुक पर दोस्ती कर मीठी मीठी बातें कर पूरी तरह से अपने प्रेमजाल में फँसा कर उसे ब्लैक मेल करने वाली युवती के ख़िलाफ़ चौकबाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत व्यापारी में चौकबाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
वेडरोड क्षेत्र में रहने वाले बत्तीस वर्षीय और दो बच्चों के पिता कपड़ा व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ महीनों पहले सरथाणा जकातनाका के पास कविता को-हाउस में रहने वाली कृपा डोबरिया नाम की युवती ने फ़ेसबुक पर खुद को डाइवर्सी बताते हुए उनसे मित्रता की थी।
इसके बाद वह कपड़ा व्यवसायी को मिलने के लिए बुलाती थी। इस दौरान उनके बीच बात आगे बढ गई और कृपा के मर्ज़ी से दोनों के बीच जिस्म के संबंध भी बन गए। बाद में बाद में कृपा ने कपड़ा व्यवसाई को कहा कि वह उसके साथ शादी करें या तो दस लाख रूपए दे नहीं तो उसके घर पर आकर लोगों को सब कुछ बता देगी पुलिस में यदि शिकायत की तो महिला मंडल को लेकर उसके घर पर पहुंच जाएगी और पूरे परिवार को बदनाम करने की धमकी देने लगी।
कृपा ने अपने दोस्तों को बुलाकर समाधान के लिए कपड़ा व्यवसायी पर दबाव डालना शुरू कर दिया। हालांकि हालांकि कपड़े व्यवसाई ने रुपए नहीं देने के कारण कृपा ने उसके खिलाफ कामरेज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी लेकिन कपड़ा व्यवसाई ने भी हिम्मत दिखाते हुए हाईकोर्ट में से गिरफ्तारी के खिलाफ हाई कोर्ट का ऑर्डर करवा लिया।
चौक बाजार पुलिस स्टेशन में इस महिला के खिलाफ अर्जी की है अर्जी के आधार पर चौक बाजार पुलिस ने कृपा के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। कृपा पहले भी इस तरह से दो लोगों से पैसे वसूल चुकी होने का आरोप है।