सूरतः राहुल गांधी गुरूवार को मानहानी मामले में कोर्ट में पेश होने की संभावना

Spread the love

मानहानि के केस के सिलसिले में सुनवाई के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुरुवार को सूरत आ सकते हैं। सूरत की कोर्ट में गुरुवार को राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला चल रहा है।

बात ऐसी है कि राहुल गांधी ने लोकसभा में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि “सभी चोर की सरनेम मोदी ही क्यों होती है?” सूरत से भाजपा के विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के ऐसे बयान कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए सूरत की कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का केस किया था।

चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट बी एच कापडिया ने पूर्णेश मोदी की शिकायत स्वीकार करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया था। इस मामले में गुरूवार को सूरत कोर्ट में पेशी है। आप को बता दें कि कि वर्ष तीन साल पहले 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में एक सभा को संबोधित किया था। सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि “निरव मोदी, ललित मोदी, नरेन्द्र मोदी सभी की सरनेम मोदी क्यों है?

सभी चोर की मोदी सरनेम क्यों होती है?” राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था कि राहुल गांधी ने मोदी जाती का अपमान किया है| बाद में उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का केस कर दिया। इसी केस में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी उपस्थित होने की संभावना बताई जा रही है। राहुल गांधी के आने की खबर से कांग्रेस के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए है।