देशभर के पेट्रोल-डीज़ल की लगातार बढ़ती क़ीमतों के विरोध में कॉंग्रेस की ओर से सोमवार की भरी बरसात में विरोध प्रदर्शन किया गया।
कांग्रेस के कार्यकर्ता सबेरे ही अठवालाइंस क्षेत्र में घोड़ागाड़ी और साइकल लेकर पहुँच गए और नारेबाज़ी कर विरोध दर्शाया। इस दौरान पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे विरोध पक्ष के नेता सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
कांग्रेस का कहना है कि सरकार पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमत कम करे। लॉकडाउन के कारण व्यापार उद्योग पहले से ही बंद होने के कारण लोग परेशान है ऐसे में सरकार की ओर से पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमत मे लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी की मुसीबत बढ़ेगी।
बताया जा रहा है कि इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भरी बारिश में इस विरोध के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता सोशल डिस्टैंस का पालन नही कर पाए।कांग्रेसी नेताओं ने आज विरोध प्रदर्शन के दौरान जुल्मी शासन बंद करो के बैनर ले रखे थे।
उल्लेखनीय है कि पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों के कारण देशभर में लोग परेशान है। डीज़ल की क़ीमत बढ़ने का सीधा असर यातायात खर्च पर पड़ता है। फ़िलहाल जिस तरह से डीज़ल की क़ीमत बढ रही है। उसके कारण आने वाले दिनों में कई चीज़ वस्तुओं की क़ीमत बढ़ने के आसार है।
सारोली के कपड़ा व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी, शिकायत दर्ज
कडोदरा रोड पर सारोली में स्थित राधारमण टैक्सटाइल मार्केट के व्यापारी से 3.43लाख रूपए का ग्रे ख़रीदने के बाद पेमेन्ट नहीं देने वाले व्यापारी सहित दो जनों के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
भटार के आशीर्वाद पैलेस में रहने वाले रूचीर राजामोहन मित्तल की सारोली में राधारमण टैक्सटाइल मार्केट में दुकान है। रूचीर से गत वर्ष 13 से 16 जुलाई के दौरान खटोदरा नवरंग इन्डस्ट्रियल में फ्लावर क्रिएशन नाम का कारखाना चलाने वाले नवीन लाखाणी ने वीआईपी रोड पर रहने वाले दलाल कौशिक पटेल के माध्यम से समय पर पैमेन्ट देने की बात कहकर 343788 रूपए का सना क्वॉलिटी का ग्रे कपड़ा ख़रीदा था। इसके बाद नवीन लाखाणी ने पेमेन्ट के तौर पर दिया चेक रिटर्न हो गया। इसके बाद जब रूचीर ने पेमेन्ट माँगना शुरू किया तो बार-बार-बार टाल देता था।
इसके बाद रूचीर भाई ने कलेक्शन के लिए उनके यहाँ काम करने वाले इश्वर भंवरभांई को भेजा तो नवीन का कारखाना बंद था। कारखाना मालिक नवीन और और दलाल कौशिक ने एक दूसरे के साथ मिलकर नवीन को ठगे होने की जानकारी सामने आने के बाद रूचीर भाई मे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस की जाँच के बाद सच सामने आएगा।