कांग्रेस को झटका, पूर्व कोर्पोरेटर ने थामा‘आप’का हाथ

Spread the love

सूरत में महानगर पालिका के चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली सफलता के बाद कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और पूर्व कॉरपोरेटर आप का दामन थामने की सोच रहे हैं। इस दिशा में आज पहल भी हो गई। कांग्रेस की ओर से वार्ड नंबर 5 के उम्मीदवार दिनेश काछडिया ने सोमवार को कांग्रेस का दामन छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।

दिनेश काछडिया कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं में से एक हैं। वह कांग्रेस की ओर से पांच बार चुनाव लड़ चुके हैं। सोमवार की दोपहर इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी में जुड़ने की घोषणा की थी। आपको बता दें कि चुनाव के बाद कांग्रेस को कांग्रेस पार्टी छोड़ आप ज्वाइन करने वाले दिनेश काछडिया पहले कांग्रेस के सदस्य हैं।

आपको बता दें कि सूरत महानगर पालिका के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त ढंग से प्रवेश करते हुए पहले चुनाव में ही 27 सीटें हासिल की है। जिसके चलते आम आदमी पार्टी का वर्चस्व सूरत में बढ़ गया है। बीते दिनों सूरत आए अरविंद केजरीवाल ने भी कांग्रेस के अच्छे नेताओं को आप पार्टी ज्वाइन करने के लिए खुले मंच पर से निमंत्रण दिया था।

आप पार्टी ज्वाइन करने के बारे में दिनेश काछडिया ने कहा कि ‘मैं पार्टी के किसी भी नेता से नाराज नहीं हूं अभी तक मैंने कांग्रेस पार्टी के साथ वफादारी पूर्वक रहकर तमाम पदों पर सेवा की है मेरे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की भावना थी कि मैं लोगों की सेवा कर सकूं इसलिए मैंने आम आदमी पार्टी पसंद की है। लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है’