कोंग्रेस के सिनियर नेता दिलाना चाहते हैं अपनी जवान प्रेमिका को टिकिट, चर्चा ज़ोरों में

Spread the love


कहते है कि प्यार का नशा अच्छे अच्छे को पागल बना देता है। बडे ब़ड़े राजा महाराजाओं को इस प्यार ने बदनाम कर दिया। फिलहाल अहमदाबाद कोंग्रेस में एक सिनियर नेता का प्यार जोर शोर से लोगों मे चर्चा में है। कुछ दिनों पहले कोंग्रेस के एक सिनियर नेता का दिल एक जवान खुबसूरत महिला कार्यकर्ता पर आ गया।

अब वह महिला कार्यकर्ता की टिकिट के लिए एड़ीचोटी का जोर लगा रहे हैं। मंगलवार को अपनी प्रेमिका को लिए सिनियर नेता कांग्रेस भवन तक आए थे लेकिन कोई बड़े नेता उपस्थित नहीं होने के कारण उन्हें वापस जाना पड़ा। चर्चा है कि गुजरात कांग्रेस के नेता अपनी प्रेमिका को वैलेंटाइन पर कॉरपोरेशन की टिकट गिफ्ट देना चाहते हैं।

यह बात पूरी कांग्रेस पार्टी में आग की तरह फैल गई है। वह जहां से अपनी प्रेमिका को टिकिट दिलाना चाहतें हैं वहां अन्य अग्रणी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी कमर कस ली है और यदि टिकट नहीं मिलेगी तो जंग शुरू करने का भी ऐलान कर दिया है।पूरा मामला छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री और ऑब्जर्वर ताम्रधव्ज शाहू तक पहुंचाने के लिए भी कार्यकर्ताओं ने प्रयास शुरू कर दिया है।

हालांकि वार्ड के अग्रणी प्रभारी राजीव सातव को इस बारे में गुहार नहीं लगाएंगे क्योंकि उनको प्रदेश के नेता जरा भी मान नहीं देते। यह सब तो ठीक कई नेताओं ने अपने मन से पैनल बदल देने की शिकायतें भी उठ रही है। जिसके कारण कांग्रेस पार्टी के निरीक्षक नाराज हैं।

निरिक्षकों का कहना है कि कार्यकर्ता और कई नेता निरीक्षकों की इज्जत ही नहीं कर रहे। यदि यही सब करना था तो दावेदारों को सुनने का क्या फायदा है? दूसरी और कार्यकर्ताओं का कहना है कि वास्तव में जो काम करते हैं उनकी तो कोई सुनवाई ही नहीं होती। इस हंगामे के बाद कई बोर्ड में फिर से नाम बदलकर निरीक्षकों ने जो नाम बताए थे वह नाम तय किए गए।