गुजरात में 19 जून को आयोजित राज्यसभा चुनाव के पहले विधायकों को बचाने का खेल और जोरों पर हो गया है। कांग्रेस ने बुधवार को अपने 17 विधायकों को राजकोट के रिजॉर्ट से बोटाद जिले गढडा नगर के पास एक फार्महाउस में भेज दिया है।
बाकी के विधायकों को भी क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग रिजॉर्ट या फार्महाउस में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ विधायक सौराष्ट्र के राजकोट में एकत्रित है। जबकि अन्य राजस्थान के आबूरोड में है। फिलहाल, गढडा और धारी दोनों विधानसभा सीटें खाली हैं। क्योंकि यहां के विधायक प्रवीण मारू और जे.वी काकडियाने मार्च में राज्यसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत पहले इस्तीफ़ा दे दिया था।
इसके चलते घबराई कांग्रेस ने विधायकों को खरीद- फरोख्त से बचाने के लिए विधायकों को फार्महाउस यार रिसोर्ट में रखने का हिसाब किताब शुरू कर दिया है। राज्यसभा का चुनाव पहले 26 मार्च को होना था लेकिन, कोरोनावायरस महामारी के कारण चुनाव 19 जून को तय कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी के विधायकों की संख्या कम होने के कारण कांग्रेस के दो सदस्यों को जीत पाने में मुश्किल नजर आ रहा है। जबकि भाजपा के 3 सदस्य जीतने की उम्मीद संभावना दिख रही है हालांकि दोनों ही पार्टियां अपने-अपने जीत के दावे कर रही है।