सूरत
शहर में लिंबायत क्षेत्र कोरोना का गढ़ बन गया है।लिंबायत से लगातार कोरोना पॉज़िटिव मामले मिल रहे हैं । मंगलवार को भी लिंबायत से पांच कोरोना के मरीज़ मिले।अभी तक पूरे शहर में में सबसे अधिक कोरोना पॉज़िटिव लिंबायत क्षेत्र से मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रों के अनुसार बात करें तो लिंबायत ज़ोन से 223 सेंट्रल ज़ोन ,82 कतारगाम में 60, उधना में 47, वराछा बी में 10 रांदेर में 37 और अठवा में 19 मामले सामने आए हैं।
मंगलवार को पॉज़िटिव केस के नाम
मोहम्मद सलीम मोहम्मद अली अंसारी , 51 कतारगाम
फातिमा बानू अख्तर हुसैन शेख , 50, लिंबायत
सुषमा मोरे, 35, कतारगाम
दमयंती हीरालाल राणा 52 इंद्रपुरा,
हर्षल संजय पाटिल 17, अलथाण गांव
कवि़ दीपक दाभाड़े 7, अमरोली
स्नेहा राज शर्मा, 14,पांडेसरा
हितेश मगनभाई केवट 29, सेंट्रल जोन
कन्हैया चंदू भाई अजमेरी 27, लिंबायत
राजेश प्रजापति 24लिंबायत
दानिश अलीमुद्दीन शेख 11, चीमनी टेकरा, उमरवाडा
अविनाश भगवान साल्वे, 27 मानदरवाजा लिंबायत
पहले ही दी है चेतावनी
सूरत महानगर पालिका कमिश्नर ने पहले ही कुछ क्षेत्रो में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होने के कारण कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़ने की आशंका व्यक्त की थी । इसके अलावा उन्होंने लोगों को चेतावनी भी दी है कि यदि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते और मास्क नहीं पहनेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । लिंबायत जोन में अभी तक सबसे अधिक केस आने के कारण प्रशासन भी परेशान है। रविवार को सबेरे लिंबायत जॉन से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कि लोग धड़ल्ले से खरीदी करते नजर आ रहे हैं और सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं करते दिख रहे हैं
कोरोना नही समाप्त होने तक संबंधित क्षेत्र में लॉकडाउन
मनपा कमिश्नर ने साफ कर दिया है कि जब तक कोरोना पॉजिटिव के मरीज क्षेत्रों में से कम नहीं होंगे वह क्षेत्र लॉकडाउन में ही रहेंगे ।लिंबायत के बाद दूसरे स्थान पर सेंट्रल जोन है उनका कहना है कि लिंबायत सेंट्रल जोन में क्षेत्र हैं वहां विशेष तौर से नजर रखी जा रही है ।शहर के कई क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्रों में फीवर हेल्थ सेंटर शुरू किए हैं इसके अलावा कई स्थानों पर सर्वे भी किया जा रहा है।