बढने लगे कोरोना पॉज़िटिव: गुरुवार को सूरत में 44 नए मामले, एक की मौत

Spread the love


सूरत
शहर में कोरोना पॉजिटिव मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के 35 मामले सामने आने के बाद गुरुवार को फिर से 44 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। इनमें से लिंबायत के एक की मौत हो गई।


मनपा कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को लिंबायत के 14, उधना के नौ, कतारगाम के आठ, रादेर का एक, वराछा-ए के चार तथा सेन्ट्रल जोन के आठ मरीज मिला कुल 44 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए। इनमें लिंबायत के पद्मावती सोसायटी में रहने वाले दाउद इशा पटेल की मौत हो गई।

उन्हें पहले से अन्य बीमारी भी थी। उनकी मौत के बाद शहर में मृतांक 65 पर पहुंच गया है। अब तक सूरत में मृत्युदर 4.6 प्रतिशत का है। उन्होंने बताया कि कोरोना से ठीक होने वाले अब तक कुल 985 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यह रेशियो 69.20 प्रतिशत के करीब है।

पालिका कमिश्नर ने बताया बड़ी उम्र वाले लोगों को घरों के बाहर नहीं निकलना चाहिए। यदि कोई जरूरत हो तो घर के जवान लोगों या सोसायटी के प्रमुखों की मदद लेनी चाहिए। यदि किसी कारण से बाहर निकलना प़ड़े तो सेनेटाइजर साथ में रखना चाहिए। पालिका कमिश्नर ने निजी अस्पताल संचालकों से अपील की कि सबसे पहले लोग उपचार के लिए निजी अस्पतालों में ही आते है।

ऐसे में यदि डॉक्टर्स को किसी को कोरोना के संभवित लक्षण भी दिखे तो उन्हें हाइ़ड्रोक्सिक्लोरोक्वीन या एजीथ्रोमाइसिलन आदि दवाएं दे सकते हैं। उनका कहना था कि कोरोना के मामलों में जितनी जल्दी दवा शुरू की जाती है उतनी जल्दी बेहतर परिणाम आते हैं। साथ ही

कमिश्नर ने कहा कि लॉकडाउन-4 में नॉन क्लस्टर जोन में कुछ दुकाने और औधोगिक संस्थाए शुरू करने की छुट दी है, लेकिन पान के गल्ले और बाल काटने की दुकान पर छुट का पालन नहीं हो रहा। उनके खिलाफ जांच में गुरुवार को 135 पान के गल्ले और 146 हेर सलून बंद करा दिए गए।