सूरत
सूरत में कोरोना के मामले में बहुत तेजी से उछाल आया है। अनलॉक-1 में औधोगिक गतिविधियों को तेज करने के लिए सरकार ने कई शर्तो के साथ व्यापारिक इकाइया और उधोगो को खोलने की छूट देने के साथ ही कोरोना के केस में बढोतरी हो रही है। बुधवार को सूरत में कोरोना के 85 नए मामले दर्द हुए है। इतनी बड़ीं संख्या में कोरोना के मरीजो के कारण प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। अब तक सूरत में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1781 है।
इनमें मृतकों की संख्या 76 है। डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1168 है। कोरोना से ठीक होने वालों का रेशियो 66.8 है। पालिका के कमिश्नर ने बताया कि सूरत के लिंबायत, कतारगाम और उधना क्षेत्र में अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज बढ रहे हैं। आज जो कोरोना पॉजिटिव आए उसमें अलग अलग पुलिस थाने में पकड़े गए ११ आरोपी भी शामिल है जिसमें कि पाँच महिलाए है।
एक ओर सरकार ने अनलॉक-1 में कई शर्तो के साथ व्यापारिक इकाइयों को खोलने की छूट दी है और दूसरी ओर कोरोना के केस तेजी से बढ रहे है। यह चिंता का विषय है। मनपा ने बारबार लोगों से सोशियल डिस्टेंस का पालन करने और जरूरी एहतियात बरतने को कहा है इसके बावजूद कई क्षेत्रों में लोगों की लापरवाही के कारण केस बढ रहे हैं।
लिंबायत ज़ोन के बंद १३ मार्केट खुले
लिंबायत ज़ोन के १३ कपड़ा मार्केट पर अभी तक फ़ैसला नहीं होने के कारण वह बंद थे। उन्हें चालू करवाने के लिए फोस्टा की ओर से मनपा को बार-बार गुहार लगाई जा रही थी। अंत में बुधवार को मनपा की ओर से इन्हे खोलने की मंज़ूरी दे दी गई। मनपा की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार यह मार्केट खोल सकेंगे।
फोस्टा के महामंत्री चंपालाल बोथरा ने बताया कि इन १३ मार्कट के सिलसिले में गत रोज पालिका कमिश्नर बंछानिधि पाणी और लिंबायत ज़ोन के जतीन देसाई से चर्चा हुंई। जिस पर कार्य करते हुए मनपा की ओर से बुधवार को तमाम औपचारिकता पूरी कर यह मार्केट खोलने की इजाज़त