सूरत में कोरोना के मरीजो की संख्या आज लगातार दूसरे दिन 150 के उपर रही। सूरत सिटी में 155 और जिले में 27 मिलाकर कुल 4078 केस अब तक दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा छह लोगों की मौत के साथ कुल मृतांक 153 पर पहुंच गया है।
अब तक सूरत सिटी में से कुल 2555 लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में 225 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।
शहर में बुधवार को भी कतारगाम और लिंबायत जोन में से ब़ड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिले। बताया जा रहा है कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट जल्दी आ सके इसलिए भी मनपा एन्टिजेन बॉडी टेस्ट का आयोजन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार अनलॉक-1 के बाद लगातार सूरत में कोरोना के मरीजो की संख्या बढ रही है। मंगलवार को भी शहर में 150 से अधिक कोरोना के मरीज दर्ज हुए थे। सूरत में कोरोना के बढते मरीजो की संख्या को देखते हुए मनपा प्रशासन ने कड़क रूख अपनाया है। पालिका कमिश्नर, मेयर और कपड़ा व्यापारियों की संस्था के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग में पालिका कमिश्नर ने कपड़ा बाजार को सप्ताह में पांच दिन ही खोलने का निर्देश दिया है।
कपडा मार्केट में पांच दिन ही होगा काम
इसके अलावा मार्केट को रोज सेनेटाइज करने, मार्केट के केन्टिंन बंद कराने, दुकाने में दो से अधिक लोग हो तो मास्क पहनने सहित कई निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन भी अब रात के नौ बजे से लागू होने वाले कर्फ्यू का पालन सख्ती से करवा रही है। दो दिनो में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है।
अब से लूम्स कारखाने या डाइंग प्रोसेसिंग यूनिटो में काम करने वाले श्रमिकों को मिल में आयुष मंत्रालय की ओर से बताई गई दवाईयां देने को कहा गया है।
हीरा बाजार में पहले से ही पांच दिन का निर्देश
इसके पहले मनपा प्रशासन ने हीरा बाजार में पांच दिन हाी कारोबार जारी रखने का निर्देश दिया था। मनपा प्रशासन की ओर से अब एपीएक्स पध्धति से फिर से शहर में सर्वे कराया जा रहा है। इस पध्धति के सर्वे से मनपा शहर में कितने बुजुर्ग है और कितन लोग है जो कि बुजुर्ग है और अन्य किसी बिमारी से पीडित है वह जानना चाहती है। इसके अलावा मनपा की ओर से लोगों की रोग प्रतिकारक शक्ति बढाने के लिए दवाईयां भी बांटी जा रही है।
बताया जा रहा है कि जिस तरह से शहर में कोरोना के मामले बढ रहे हैं उसे देखते हुए प्रशासन और निजी अस्पतालों को कोरोना के उपचार की छूट दे सकता है।