सूरत
गुजरात में कोरोना पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ रही है बढ़ रही है।मंगलवार की सुबह तक गुजरात में 150 से अधिक कोरोना संक्रमितों की जानकारी सामने आ रही है ।सबसे अधिक संक्रमित अहमदाबाद में है, जिनकी संख्या 64 है।सूरत में 19,राजकोट में 10 ,वडोदरा में 12 ,गांधीनगर में 13 ,भावनगर में 14 ,कच्छ में दो ,मेहसाणा में दो,गिर सोमनाथ में दो ,पोरबंदर में तीन ,पंचमहाल में एक, पाटन में पांच ,छोटा उदयपुर में एक,जामनगर में एक ,मोरबी में एक,और साबरकांठा में एक , संक्रमित पाए गए हैं।
सूरत में रविवार और सोमवार को लगातार तीन-तीन कोरोना संक्रमित के मरीज मिले थे।
अभी तक कोरोना के जो मरीज मिल रहे थे उनकी हिस्ट्री में वह विदेश से आए होने या अन्य राज्य से आए होने अथवा किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए होने की जानकारी मिल रही थी ।लेकिन अब जो मिल रहे हैं उन्हें स्थानीय संक्रमण लगा होने की व्यक्त की जा रही है ।
सूरत में अभी तक के कारण दो जनों की मौत हो चुकी है प्रशासन ने इसे देखते हुए सोशल डिस्टेंस के पालन को और कड़क कर दिया है सोमवार को पहले दिन सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले 247 लोगों से प्रशासन ने एपिडेमिक डिसिज एक्ट के तहत ₹24700 वसूल किए बताया जा रहा है कि जो लोग गाड़ी से घूम रहे हैं गाड़ी जब तक प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है ।
सूरत शहर में अब तक 213 लोगों की जांच की जा चुकी है जिसमें की पॉजिटिव आए हैं और 2 जनों की मौत हो चुकी है ।
प्रशासन 5 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है सूरत में क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा गया है तेजी से बढ़ रहे मरीजों के कारण चिंता रहती है चिंता का कारण स्थानीय के मामले हैं हालांकि प्रशासन अपनी ओर पूरी तैयारी में जुट गया है