कोरोना का इलाज अभी तक बड़े-बड़े देश में ही कर पाए हैं ऐसे में लोगों को हाथ चूम कर ठीक कर देने वाले एक ढोंगी बाबा की कोरोना के संक्रमण के कारण मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के रतलाम में इस तरह से इलाज करने वाले बाबा लोगों को पानी में फूंक मारकर मंत्रित पानी से ठीक कर देने का दावा करते थे। झाड़-फूंक वाले बाबा लंबे समय से इस तरह से लोगों का उपचार कर रहे थे। अचानक कोरोना से उनकी मोत प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।
प्रशासन ने बाबा से उपचार कराने वाले लोगों की सूची बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल इतनी बड़ी संख्या में लोगों का नाम देखकर प्रशासन भी चिंतित हो गया है। वहां के डॉक्टर प्रभाकर ने मीडिया को बताया कि बाबा के संपर्क में आए कुछ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है प्रशासन शहर और आसपास के क्षेत्र में इस तरह से उपचार करने वाले लोगों की खोज कर रहा है। 40 लोग ऐसे हैं जो कि झाड़ पर लोगों का इलाज कर रहे हैं प्रशासन ने इन सभी बाबाओं को क्वॉरेंटाइन कर दिया है हालांकि इनमें से कई बाबा का कहना है कि लोग डाउन के दौरान उनके पास कोई उपचार के लिए नहीं आया था फिर भी उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है ( प्रतीकात्मक फ़ोटो)