कोरोना का बदलता रूप, बढ़ेगी चुनौती!!

Spread the love

डेस्क
कोरोना के बदलते रूप ने दुनियाभर के डॉक्टर्स के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। विदेशों में जांच के दौरान कई देशों में कोरोना के मरीज़ों में लक्षणों में कुछ परिवर्तन आ रहा है। अब तक कोरोना वायरस का लक्षण सर्दी और खांसी तथा बुखार के रूप में ही दिखाई देता था, लेकिन अब इसका असर पेट, दिमाग और फेफड़े पर भी दिख रहा है।

विदेशों में मरीज़ों मे दिखे नए लक्षण
हाल में ही विदेश में मिले कुछ मरीजों में पेट में तकलीफ और दस्त जैसे लक्षण भी पाए गए है ।बताया जा रहा है कि कोरोना अब और घातक साबित हो रहा है। मरीजों में नई नई शिकायत मिलने पर कोरोना पर जाँच कर रहे विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना आप लोगों के दिमाग तक संक्रमण फैला रहा है ।इस कारण सिर दर्द और दिमाग में सूजन की समस्या भी बढ़ रही है।


अब तक सर्दी-खांसी और बुख़ार का लक्षण था
कोरोना के सामान्य लक्षण मैं अभी तक डॉक्टर्स यदि मरीज को खांसी बुखार या सर्दी की दिक्कत कुछ दिनों से दिख रही हो तो कोरोना हो सकता है ऐसा कहते थे। लेकिन अब से कोरोना के कारण लोगों के पेट में दर्द और दस्त भी हो रही है।

इसके अलावा शरीर में दर्द और अकड़न भी हो रही है। कई मरीज बताते हैं कि कुछ लोगों का कहना है कि कोरोना के संक्रमण के कारण सूंघने की शक्ति क्षीण हो जाती है। सामान्य तौर पर कोरोना रोग प्रतिकारक शक्ति कम हो ऐसे मरीजों को जल्दी असर करता है।

डॉक्टर्स के सामने नई चुनौती
कोरोना के इस बढ़ते रूप में दुनिया भर के डॉक्टर के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है कोरोना के वर्तमान का भी अभी तक इलाज नहीं मिल पाया है। ऐसे में रूप बदलता कोरोनी दुनिया के देशों के लिए और घातक साबित हो सकता है ।

भारत में बढ रहे पीड़ित
भारत में पीड़ितों की संख्या 8 हज़ार से अधिक पहुंच चुकी है।260 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है ।भारत सरकार को रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ।हालांकि भारत में अभी तक कई कोरोना के इलाज के बाद ठीक कर भी भेजा जा चुका है ऐसा नहीं है ,कि कोरोना के संक्रमण में सफल नहीं हो रहा है ।

क्योंकि बड़ी संख्या में ऐसे मामले भी हैं जिनमें की कोरोना के संक्रमण के बाद मरीज ठीक हुए हैं ।हालांकि विदेश में जिस तरह को रोना के लक्षण बदल रहे ।हैं उससे यह तो तय है कि आने वाले दिनों में डॉक्टर के सामने भी कोरोना का उपचार एक चुनौती के तौर पर उभरेगा।