सूरतीओं पर हावी हो रहा कोरोना, आज भी बड़ी संख्या में मरीज..

Spread the love


बीते तीन सप्ताह से कोरोना ने सूरत में भयंकर रूप दिखाना शुरू कर दिया है। कोरोना के कारण पूरे शहर में भय का माहौल पैदा हो गया है। सभी व्यापार उद्योग अब स्वैच्छिक बंद हो रहे हैं।

सूरत में गुरूवार को को कुल 234 कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज हुए। इसमें सूरत सिटी के 177 हैं और जिले के 57 हैं। अब तक कोरोना के कारण शहर में कुल शहर में 8107 और जिले में 1594 केस दर्ज हुए हैं। कुल मिलाकर शहर और जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 9701 पर पहुंच गई है। आज कुल 15 लोगों की मौत के साथ कुल 409 लोगों की जान जा चुकी है।

इसमें शहर के 350 और जिले के 51 मरीज हैं। इसके अलावा शहर और जिले में 180 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 6115 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस भयावह परिस्थिति को देखते हुए शहर में लोग स्वैच्छिक बंद की ओर बढ़ रहे हैं।


शहर के कई क्षेत्रों में लोगो ने कोरोना के भय के कारण स्वैच्छिक बंद करना शुरू कर दिया है। शहर के वराछा, कतारगाम, पूणा, रांदेर आदि क्षेत्रों में लोगो ने दो दिन पहले ही दुकाने स्वैच्छिक बंद कर दी है।


एम्स के चार डॉक्टर सूरत मे
सूरत में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या देखते हुए दिल्ली से सूरत दौड़ी आई एम्सअस्पताल के डॉक्टर की टीम ने मीडिया को बताया कि सूरत में कोरोना में इस्तेमाल की जाने वाली रेमेडेसिवीर और टॉसिलिजूमैब का बिन जरूरी उपयोग होता है यह इंजेक्शन उन्हीं को दिया जाए जिन की आवश्यकता है नहीं तो इसका नुकसान भी मरीज को हो सकता है।

सूरत में टॉसिलिजूमैब नाम की दवा की कमी के जवाब में उन्होंने यह जानकारी दी। एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने बताया कि यहां पर 4 लोगों की टीम आई है। उन्होंने यहां के डॉक्टर से बात की स्थानीय मुद्दों की जानकारी ले रहे हैं। दिल्ली तथा अन्य शहरों में जो कार्यवाही चल रही है। उसके अनुसार यहां भी काम किया जाएगा। प्राइवेट और निजी अस्पताल सभी से प्लाजमा थेरेपी और आइसोलेशन के बारे में चर्चा की जाएगी।

फिलहाल यहां पर कोविड की हॉस्पिटल तैयार हो गई है और बैड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि इंजेक्शन की कमी को लेकर नियम बनाए जा रहे हैं। जल्दी ही जिन लोगों को जरूरत है ऐसे लोगों को इंजेक्शन सरलता से मिल जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सूरत में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं।

प्रतिदिन 200 के ऊपर कोरोना के मरीज दर्ज हो रहे हैं। इसके अलावा मृतकों की संख्या बढ़ रही है। जिसके चलते परिस्थिति गंभीर हो गई है। सूरत में अब कई स्थानों पर तो स्वैच्छिक बंद गया है। कपड़ा बाजार और हीरा बाज़ार, अडाजण तथा पांडेसरा आदि कई क्षेत्रों में लोगों ने 5:00 बजे तक ही दुकान खोलने का फैसला किया है।

बताया जा रहा है कि पहले लोग लॉकडाउन डाउन में सरकार से चाहते थे कि व्यापार धंधे जल्दी शुरू हो लेकिन सूरत की परिस्थिति देखते हुए लोगों ने खुद ही स्वैच्छिक लॉकडाउन लगा दिया है। इसके अलावा शहर में बढ़ते हुए कोरोना के मरीजों की संख्या को रोकने के लिए मनपा पूरा प्रयास कर रही है। मनपा की ओर से शहर में धनवंतरी रस चलाया जा रहा है जो कि मरीजों की वहीं पर जांच करके तुरंत ठीक पूर्णा का निदान कर रहे हैं और जरूरत पड़े तो मरीज को वहां से अस्पताल भेज दिया जाता है।

आज एमके डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया के सहित कुल 4 डॉक्टर सूरत की परिस्थिति की समीक्षा करने आए हैं। उन्होंने सिविल हॉस्पिटल की विजिट की इसके बाद आला अधिकारियों से मीटिंग करके यहां की और परिस्थिति की जानकारी ली