कोरोना के कारण दुनिया के तमाम देश परेशान है। अब तक कोरोना के कारण लाखो लोग परेशान हो चुके हैं। एैसे मे कोरोना वायरस के चलते परेशान दुनिया को डब्ल्यूएचओ ने एक बड़ी खुशखबरी दी है।
डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि दुनिया के समक्ष जल्दी ही कोरोना वायरस की वैक्सीन आ सकती है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार astra zeneca नाम की फार्मा कंपनी ने करुणा की वायरस की वैक्सिन chAdox1 तैयार की है। इसका परीक्षण इंसानों पर अंतिम स्टेज में है।
डब्ल्यूएचओ के मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने बताया कि इस रसिका परीक्षण इंसानों पर किया जा रहा है। इसका ट्रायल ब्रिटेन। दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में चल रहा है। अभी तक 10260 लोगों पर इसका परीक्षण किया गया है।
इस वैक्सीन को ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के जेनेर इंस्टीट्यूट ने बनाया है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार एक फार्मा कंपनी भी तेज़ी से काम कर रही है लेकिन अभी astra zeneca पर अधिक विश्वास है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार astra zeneca कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस की वैक्सिन इस साल के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगी। इस साल के अंत में 40 करोड़ डिलीवरी का डोज़ यूरोप में मिल जाएगा।
कंपनी ने कहा कि दुनिया भर के तमाम देशों में 2 करोड़ से अधिक वैक्सीन उपलब्ध की जाएंगी। यह वैक्सीन 2021 के अंत तक मिल जाएगी ।
डब्ल्यूएचओ डायरेक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए दवा की जरूरत है। दवा बहुत जल्दी और बहुत अधिक में मिलनी चाहिए। साथ ही सभी जरूरतमंद लोगों को यह व्यक्ति मिलनी चाहिए।
भारत में लॉकडाउन हटने के बाद से तेज़ी से कोरोना संक्रमित और मृतकों की संख्या बढ रही है। भारत में भी कई कंपनियों में कोरोना की दवा बना लेने का दावा किया है।