सूरत
कोरोना को लेकर सूरत के लिए थोड़ी चिंताजनक खबर है ।कोरोना के कारण सूरत में संक्रमितों की संख्या 499 के करीब पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के कारण शहर सहित देशभर में भय का माहौल है ।प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज दर्ज हो रहे हैं।
शहर -जिले में कोरोना पॉज़िटि 499 के पास
कोरोना को लेकर सूरतवासियों के लिए थोड़ी चिंताजनक खबर सामने आ रही है। कोरोना के कारण सूरत में अब तक संक्रमित ओं की संख्या 499 के करीब पहुंच गई है। मृतकों की संख्या 15 पर है ।कोरोना के चलते राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही चिंतित हैं ।
सूरत सहित कई देश सरकार की नज़र में
सूरत, अहमदाबाद आदि क्षेत्रों में जिस तरह कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं उसके चलते हुए केंद्र सरकार की टीम इन शहरों का दौरा कर रही है।कल सूरज दौरे पर आए केंद्रीय टीम ने सूरत में कोरोना की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं इस पर विचार किया ।सूरत में अब तक 18 क्षेत्रों के कुछ हिस्सों को रेड जोन में लिया गया है।
ग्रीन ज़ोन में रविवार से दुकान खुली
राज्य सरकार की ओर से मिले निर्देश के अनुसार सूरते ग्रीन जोन में दुकान खुली है लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खरीद करते हुए नजर आए । हालाँकि हॉटस्पॉट और रेड जॉन की दुकानें बंद रही।
प्लाज़्मा थैरेपी से उपचार पर विचार
आपको बता दें कि शहर सूरत में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए अब प्लाज्मा थेरेपी से उपचार करने पर विचार किया जा रहा है । केन्द्र सरकार से यदि इजाजत मिल जाती है तो अगले सप्ताह से इस पर काम शुरू हो जाएगा सूरत में जिन क्षेत्रों में कोरोना अधिक मिले उनमें लिंबायत और सेंट्रल जोन आगे हैं ।इसके अलावा पांडेसरा के ही दो परिवार के यहां से 10 कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
शहर को तीन हिस्सों में बांटा
सरकार ने शहर को रेड जोन ग्रीन जोन और यलो जोन तीन हिस्सों में बांट कर कोरोना के रोकथाम के लिए प्रयास शुरू किए हैं ।सूरत में तेजी से कोरोना संक्रमण का पता चल सके इसलिए एंटीबॉडी और एंटी जेन भी शुरू किया गया है।कोरोना पीड़ित 19 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।