ओह….देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8000 के पार!!

Spread the love

डेस्क

कोरोना का रोग भारत में तेजी से आगे बढ़ रहा है। शनिवार की शाम तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8000 तक पहुंच गई । इनमें मृतकों की संख्या 270 के क़रीब है।


पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।शनिवार को एक ही दिन में देश में संक्रमण 400 नए केस मिले।जिनमें की महाराष्ट्र में सबसे अधिक 90 और गुजरात में 52 केस मिले ।संक्रमितों के संख्या महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज़्यादा 1600 के क़रीब है।

गुजरात में भी 470 संक्रमित मरीज दर्ज हुए हैं| इसके बाद मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना के कारण 440 लोग संक्रमित हैं ।वही राजस्थान में 550 ,उत्तर प्रदेश में 440 ,और दिल्ली में 900 मामले सामने आ चुके हैं ।

बताया जा रहा है कि गुजरात में शुक्रवार को 116 केस आए थे,और अभी तक कुल 470 केस हो चुके हैं ।जिसमें की अहमदाबाद में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है| गुजरात के सूरत में अब तक 28 मरीज दर्ज हुए हैं।


शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर राज्य सरकारों से मीटिंग की थी, जिसमें कि ज्यादातर राज्यों में से लॉकडाउन बढ़ाने का आग्रह किया ।भारत में अभी पंजाब उड़ीसा पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।उत्तर प्रदेश, पंजाब जैसे कई राज्यों में तो मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। नियम का उल्लंघन करने पर क़ानूनी कार्रवाई के प्रावधान है।

उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के कारण व्यापार धंधा और रोजगारी पर बुरा असर पड़ रहा है।जहां अरबों का व्यापार चौपट हो रहा है। वहीं लाखों लोग बेरोजगार हो जाने के कारण श्रमिकों में नाराजगी और भय का माहौल बन गया है।

गुजरात में कोरोना से लड़ने के लिए राज्य सरकार के सभी शहरों में सरकारी अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।अहमदाबाद में 1200 हॉस्पिटल जबकि ,सूरत में 500 बैड की हॉस्पिटल बनायी गई है इसके अलावा अन्य शहरों में भी कोरोना के लिए अस्पतालों में तैयारी पूरी की जा चुकी है।