कोरोना मरीज की मौत, घरवालों को बताए बिना कर दिया अंतिम संस्कार!!

Spread the love

कोरोना के मरीजों के उपचार के दौरान कई बार नए नए कारणो  से चर्चा मे में रहने वाली सूरत की सिविल अस्पताल में एक बार फिर से नया विवाद शुरू हुआ है। इस बार कोरोना से  मृतक के परिवारजनों ने आरोप लगाया है कि उनके स्वजन की मौत के बाद अंतिम संस्कार भी कर दिया गया लेकिन घरवालों की इसकी जानकारी नहीं दी गई।

कतारगाम क्षेत्र में रहने वाले दिलीप मगन गोंडलिया हीरा श्रमिक के तौर पर काम करते थे। गत 17 तारीख को उन्हे कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सिविल होस्पिटल में दाखिल किया गया था। उनके भतीजे किशन गोंडलिया ने अधिक जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि गत 24 ता्रीख को रात के 11 बजे के करीब दिलीप भाई ने अपने परिवार जनो से बात की।

इसके बाद 25 तारीख की दोपहर को जब हम दिलीप भाई से मिलने गए तब पता चला कि उनकी सबेरे पांच बजे के करीब मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार एकता ट्रस्ट की ओर से कर दिया गया है।


किशन गोंडलिया ने मीडिया को बताया कि 24 तारीख के बाद से मोबाइल स्वीच ऑफ होने के कारण हम चिंतित थे। जब हम वहां गए तब हमें जानकारी दी गई। सिविल प्रशासन ने हमें मौत की जानकारी तक नहीं दी। दिलीप भाई के दो बेटे हैं। दिलीप भाई के दो पुत्रो ने सिविल होस्पिटल की इस लापरवाही के प्रति अपना दुख और नाराजगी व्यक्त की। 


उल्लेखनी है कि सिविल अस्पताल में कोरोना के मरीजो को लेकर कोई न कोई नया विवाद आ रहा है। गत रोज उधना के एक कोरोना मरीज के मामलें में सिविल अस्पताल प्रशासन की ओर से उसका रिपोर्ट नेगेटिव होने का कहकर घर भेज दिया गया। जबकि पालिका की ओर से कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी सिविल के रिपोर्ट को लेकर विवाद खडा हुआ है।