सूरत
सूरत के मानदरवाजा क्षेत्र में एक ही जगह से कोरोना के 14 मामले सामने आने के बाद मनपा चौकन्ना हो गई है। कोरोना पर काबू पाने के लिए मनपा प्रशासन ने अब कम्युनिटी सैंपलिंग पर अलग तरीके से फोकस किया है। जिस समाज में मरीजों की संख्या ज्यादा है, शहरभर में उनके समाज के बीच जाकर सैंपल लेने की शुरूआत की है।
मानदरवाजा सें 14 केस एक साथ मिलने पर चौकन्ना
मिली जानकारी के अनुसार सूरत में कल कोरोना के 26 पॉज़िटिव मामले आए थे, जिनमें से 14 मरीज़ मानदरवाजा क्षेत्र में एक ही स्थान से हैं। इन्हें कोरोना एक ही स्थान से संक्रमित होने की संभावना है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में एक ही जगह पर कोरोना के मरीज मिलने के बाद मनपा ने पूरा फोकस अब कम्युनिटी सैंपलिंग पर किया है।
कोरोना पॉज़िटिव वालों के समाज के लोगों की भी जाँच
इसके लिए खासकर उन समाजों में जाकर अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लिए जाएंगे, जिनके समाज के कोरोना पॉजिटिव मामले सामान्य से अधिक है।अधिकारियों का मानना है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोग कोरोना कैरियर बनकर अपने समाज के बीच गए होंगे। ऐसे में उस समाज में बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना संक्रमित होने की संभावना अधिक है। कोरोना के सामुदायिक प्रसार को रोकने के लिए समुदाय के बीच जाकर कोरोना पॉजिटिव और कोरोना कैरियर को खोजना जरूरी है।
शहर में प्रशासन की पूरी तैयारी
जिला प्रशासन ने शहर के पांच थानाक्षेत्रों अठवालाइंस, सलाबतपुरा, लिंबायत, लालगेट और महिेधरपुरा में कर्फ्यू किया है। गुरुवार-शुक्रवार रात में 500 सैंपल और लिए जाएंगे। कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए 69 टीम लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि सैंपल टेस्टिंग में जो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उनसे पूछताछ में यह संभावना मिली की सामुदायिक प्रसार के लिए सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करना बड़ी वजह है। सूरत महानगर पालिका की ओर से 291 सर्वेलेंस टीम गठित की गई हैं।कोन्टैक ट्रेसिंग के जरिए 80 से अधिक लोगों को खोजकर समरस हॉस्टल में क्वारंटाइन में भेजा गया है।
कोविड केयर और कोविड हैल्थ सेन्टर शुरू
सूरत मनपा में कोरोना की गंभीरता को देखते हुए सूरत में कई स्थानों पर कोरोना केयर और कोरोना हेल्थ बनाए गए हैं । कम बीमार को कोरोना केयर और जिनकी उनकी तबीयत थोड़ी ज़्यादा ख़राब वह उन्हें कोरोना हेलेन में उपचार दिया जाएगा ।
मनपा की ओर से शहर भर में सेनेटाइजेशन और सफ़ाई की व्यवस्था की जा रही है ।मनपा ने कोरोना के संभावित क्षेत्रों से आने वालों के लिए सर डिक्लेरेशन भी शुरू किया है ।वह सर्वे के लिए के लिए दिए गए फ़ोन नंबर पर फ़ोन करअपनी जानकारी दे सकते हैं।