डेस्क
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हज़ार से अधिक पहुँच गई है। इसके साथ ही भारत अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन समेत उन 17 देशों में शामिल हो गया, जहां संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा केस हैं।
महाराष्ट्र सबसे ऊपर, गुजरात नंबर दो पर
भारत में कोरोना के मामले में महाराष्ट्र पाँच हज़ार से अधिक संक्रमितों के साथ सबसे ऊपर है, जबकि गुजरात 2200 संक्रमितो के साथ नंबर दो पर है। नंबर तीन पर दिल्ली है यहाँ पर कोरोना पोजिटिव की संख्या 2100 के क़रीब है। महाराष्ट्र में कोरोना से 250 की जान जा चुकी है गुजरात में 93 और दिल्ली में में लगभग 45 लोगों की जान जा चुकी है।
डॉक्टरों पर हमले बर्दाश्त नही
कोरोना में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमले को लेकर सरकार चिंतित है। उनकी सुरक्षा के लिए सरकार ने सख्त रवैया अख्तियार करने की बात कही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कैबिनेट ने बुधवार को 123 साल पुराने महामारी कानून में संशोधनों का अध्यादेश पास कर दिया। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि डॉक्टरों और किसी स्वास्थ्यकर्मी पर हमला अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब अगर किसी पर हमला किया जाता है तो अधिकतम 7 साल की सजा और 5 लाख जुर्माने का प्रावधान अध्यादेश में रखा गया है।
चीन से कोरोना की जाँच कि लिए आए रैपिड किट पर प्रतिबंध
चीन से कोरोना की जाँच के लिए आए रैपिड किट से ग़लत परिणाम आने के कारण फ़िलहाल उससे जाँच पर रोक लगा दी गई है।
सूरत महानगर पालिका ने दो दिन पहले ही कोरोना के लिए रैपिड टेस्ट शुरू किए जाने की बात कही थी, लेकिन इसके कुछ घंटो बाद ही मनपा कमिश्नर में रैपिड टैस्ट को स्थगित किए जाने की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में विसंगतियां आने पर मनपा प्रशासन ने फिलहाल रैपिड एंटी बॉडी टैस्ट को बंद कर दिया है।